दुनिया

ग़जा युद्ध विराम वार्ता के मामले में नेतनयाहू चालबाज़ी कर रहे हैं : हमास

हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू अब भी ग़ज़ा पट्टी में संघर्ष विराम के विषय में होने वाली बातचीत में चालबाज़ी कर रहे हैं।

लेबनान स्थित हमास के नेता ओसामा हमदान ने शनिवार को यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि बातचीत में असहमति का सबसे मुख्य कारण ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू का चालबाज़ियां हैं वो कोई समझौता नहीं करना चाहते बात पूरी तरह स्पष्ट है।

हमास के नेता ने कहा कि हमास के पोलित ब्योरो चीफ़ इस्माईल हनीया ने संघर्ष विराम की बातचीत के बारे में सकारात्मक स्टैंड लिया है और संघर्ष विराम का संजीदा इरादा रखते हैं।

इस्राईल ने हमास के 7 अक्तूबर के आप्रेशन के बाद से ग़ज़ा पट्टी में जातीय सफ़ाए की जंग शुरू कर रखी है। चार महीने से अधिक समय से जारी इस्राईली हमलों में लगभग 30 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जबकि लगभग 70 हज़ार फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।