दुनिया

ग़ज़्ज़ा में इस्राईली हमलों में मरने वालों की संख्या अभूतपूर्व है : राष्ट्रसंघ

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव ने इस्राईल की आलोचना करते हुए कहा है कि गज्जा में इस्राईली हमलों के परिणाम में मरने वालों की संख्या अभूतपूर्व है।

एंटोनियो गुटेरस ने आज शुक्रवार की सुबह को इस्राईली हमलों में मरने वाले आम नागरिकों की संख्या के बारे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ इस्राईली हमले और इन हमलों में मरने वाले आम फिलिस्तीनियों की संख्या अभूतपूर्व और असहनीय हो गयी है।

एंटोनियो गुटेरस ने इसी प्रकार कहा कि गज्जा की वर्तमान स्थिति में वहां पर मानवताप्रेमी कार्यवाही असंभव है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंघ पूर्वी कुद्स और पश्चिमी किनारे सहित दूसरे क्षेत्रों में हिंसा, तनाव और जंग में वृद्धि से चिंतित है।

ज्ञात रहे कि फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है कि इस्राईली हमलों के आरंभ से लेकर अब तक शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 18 हज़ार 787 और घायलों की संख्या 50 हज़ार 897 हो गयी है।

राष्ट्रसंघ की घोषणा के अनुसार गज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईली हमले के आरंभ से लेकर अब तक इस पट्टी के 1.9 मिलियन लोग बेघर हो चुके हैं।