दुनिया

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल का बड़ा हमला, 22 फ़िलिस्तीनी घायल!

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के ताज़ा हमलों में कम से कम 22 फ़िलिस्तीनी घायल हो गये।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूर्वी ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सैनिकों के हमलों में कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।

फ़िलिस्तीन अल-यौम के अनुसार, फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि शुक्रवार को पूर्वी ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली सैनिकों ने धावा बोल दिया जिसके दौरान 22 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।

इस हमले में ज़ायोनी सैनिकों ने पूर्वी ग़ज़्ज़ा की नस्लभेदी दीवार के पास एकत्र हुए फ़िलिस्तीनियों पर गैस बम और आंसू गैस से हमले किए।

इस हमले में एक फ़िलिस्तीनी बच्चा भी पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

फ़िलिस्तीनियों का यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन ग़ज़्ज़ा की घेराबंदी और फ़िलिस्तीनी जनता तथा पवित्र स्थानों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के अपराधों के विरोध में लगातार सातवें सप्ताह से जारी है।