दुनिया

ग़ज़्ज़ा के रिहायशी इलाकों पर इस्राईल के हमले जारी, दर्जनों शहीद और घायल!

शुक्रवार को इस्राईली सेना ने ग़ज़्ज़ा के उत्तर और दक्षिण के रिहायशी इलाकों पर कई बार हमले किए जिसमें अब तक कई फ़िलिस्तीनी शहीद और दसियों अन्य घायल हो चुके हैं।

इस्राईली युद्धक विमानों ने ग़ज्ज़ा के दक्षिण में रफ़ह में एक घर पर हमला किया, जिसमें दस फिलिस्तीनी शहीद हो गए।

शहाब न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ायोनी सेना ने रफ़ह के उत्तर में अल-नस्र मोहल्ले को भी निशाना बनाया, इस हमले में सात फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए।

रफ़ह के उत्तर में एक क्षेत्र पर ज़ायोनी बमबारी में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए।

यह ज़ायोनी हमले ऐसी स्थिति में जारी है कि दुनिया के विभिन्न देशों ने ज़ायोनी शासन को रफ़ह के ख़िलाफ़ ज़मीनी युद्ध की कड़ी चेतावनी दी है।

दूसरी ओर, ज़ायोनी शासन के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि ख़ान यूनिस में नासिर अस्पताल का इस्तेमाल फ़िलिस्तीनी मुजाहिदीन द्वारा सैन्य उद्देश्यों के लिए किया गया था, फिलिस्तीन के हमास आंदोलन ने कहा है कि ऐसा दावा पहले भी किया गया था जो झूठा साबित हुआ था।