दुनिया

ग़ज़्ज़ा का बदला, इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सेना पर 73 हमले हुए हैं : पेंटागन

पेंटागन का कहना है कि इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सेना पर 73 बार हमले हुए हैं।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इराक़ और सीरिया में देश की सेना पर पिछले 40 दिनों में 73 बार हमले हुए हैं।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने फॉक्स न्यूज़ को बताया कि 17 अक्टूबर से अब तक इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर 73 बार हमले हो चुके हैं।

पेंटागन के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि तीन हमले कल हुए।

इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग की उप प्रवक्ता सबरीना सिंह ने इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 66 हमलों के ताज़ आंकड़े पेश किए थे।

मंगलवार शाम पेंटागन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सबरीना सिंह ने पुष्टि की थी कि इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर प्रतिरोधकर्ता गुटों के हमलों के परिणामस्वरूप 62 सैनिक घायल हो गए थे।

ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के हमलों की शुरुआत के बाद से क्षेत्र में दर्जनों अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुट फ़िलिस्तीनी जनता के खिलाफ ज़ायोनी शासन के हमलों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार मानता है।