दुनिया

ग़ज़ा में संघर्ष विराम का दुनिया भर में स्वागत : रिपोर्ट

ज़ायोनी सरकार और ग़ज़ा के रेज़िस्टेंस संगठनों के बीच अस्थायी संघर्ष विराम का विश्व स्तर पर स्वागत किया गया है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने कहा कि रूस इस संघर्ष विराम का स्वागत करता है, रुस विवाद के शुरू से ही इसकी मांग कर रहा था।

बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने भी कहा कि हम संघर्ष विराम और क़ैदियों की रिहाई का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं आगे भी अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के अनुसार क़दम उठाए जाएंगे।

यूरोपीय कमीशन की प्रमुख उर्सूला दीर लाएन ने कहा कि हम संघर्ष विराम के अवसर का इस्तेमाल करते हुए ग़ज़ा पट्टी में ज़्यादा से ज़्यादा मानवीय सहायता पहुंचाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम के लिए प्रयास करने वाले सभी पक्षों का हम आभार व्यक्त करते हैं।

फ़्रांस की विदेश मंत्री कैथ्रीन कोलोना ने कहा कि हम संघर्ष विराम का स्वागत करते हैं और हमें आशा है कि क़ैदियों की रिहाई में आठ फ़्रांसीसी नागरिक भी रिहा होंगे जिनके बारे में ख़याल है कि वे ग़ज़ा में क़ैद हैं।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अलसीसी ने कहा कि हम संघर्ष विराम का स्वागत करते हैं और फ़िलिस्तीनियों को उनके क़ानून अधिकार दिलाने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।

जार्डन के विदेश मंत्रालय ने संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि यह संघर्ष विराम ग़ज़ा में होने वाली जंग को स्थायी रूप से ख़त्म करेगा और इससे ग़ज़ा पट्टी के लोगों की ज़रूरत की चीज़ें उन तक पहुंचाई जा सकेंगी।

फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने भी संघर्ष विराम का स्वागत किया।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण क़दम है दोनों पक्षों को चाहिए कि इस पर पूरी तरह अमल करें।

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस संघर्ष विराम के नतीजे में बाक़ी बचे अमरीकी भी रिहा किए जाएं और हम मध्यस्थता करने वाले क़तर और मिस्र का आभार व्यक्त करते हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम आशा करते हैं कि संघर्ष विराम से ग़ज़ा में मानव संकट कम होगा।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून और संयुक्त इमारात सहित कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं और देशों ने संघर्ष विराम का स्वागत किया है।