दुनिया

ग़ज़ा में भारी शिकस्त से बौखलाये ज़ायोनी सैनिक, वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों को क़त्ल कर रहे है?

वेस्ट बैंक में इस्राईली सैनिकों के हमलों में छह फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए हैं। यह हमले जेनीन और अलबीरा में हुए हैं। शनिवार को जेनीन में इस्राईली सैनिकों ने पूरा दिन और देर रविवार की सुबह तक हमले किए। इस इलाक़े में फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं से उनकी झड़पें चल रही हैं।

ज़ायोनी सेना ने कई घरों को भी ध्वस्त कर दिया है जबकि जेनीन के सरकारी अस्पताल इसी तरह इब्ने सीना अस्पताल को घेर रखा है।

जेनीन में ज़ायोनी सेना ड्रोन विमानों का इस्तेमाल कर रही है जबकि भारी संख्या में सैनिक तैनात हैं। एक घर पर ड्रोन से हमले के चलते आग लग गई।

अलबीरा में भी टकराव और झड़पों की ख़बरें हैं। इन झड़पों में छह फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं जबकि 7 अक्तूबर के बाद से ज़ायोनी सेना के हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 235 से अधिक हो गई है।