दुनिया

ग़ज़ा में फिर मारे गए इस्राईली सैनिक

इस्राईली सेना की बहुत भारी शिकस्त, ग़ज़ा में फिर मारे गए सैनिक

ग़ज़ा में ज़मीनी आप्रेशन कर रहे इस्राईली सैनिक लगतार मारे जा रहे हैं। ज़ायोनी सेना मारे गए सैनिकों की सही संख्या तो छिपा रही है लेकिन उसे हर दिन कुछ सैनिकों की मौत का एलान करना पड़ रहा है।

मंगलवार को दो अपने दो सैनिकों को ख़ुद इस्राईली सेना ने मार गिराया। दोनों सैनिक ग़ज़ा में एक इमारत पर इस्राईली सेना के टैंकों की गोलाबारी में मारे गए।

इस्राईली मीडिया का कहना था कि यह घटना बहुत ख़तरनाक और असाधारण है, एक इमारत के दूसरे मंज़िले पर तोपों से गोलाबारी की गई मगर बाद में पता चला कि उस इमारत में तो ज़ायोनी सैनिक घुसे हुए थे और वो मारे गए।

इस्राईली मीडिया ने बताया कि इस्राईली सैनिकों को एक इमारत के भीतर संदिग्ध हरकत दिखाई दी तो उसने यह समझ कर कि इमारत में हमास के लड़ाके मौजूद होंग, उस पर हमला कर दिया और अपने ही सैनिकों को मार गिराया।

कुछ दिन पहले ज़ायोनी सेना ने ग़ज़ा में अपने तीन सैनिकों को मार दिया था जो हमास के पास क़ैदी थे। इस घटना के बाद इस्राईल में भारी रोष पैदा हो गया था। तीनों क़ैदी हमास के क़ब्ज़े से भाग निकलने में सफल हुए थे, वे सड़क पर निकले और उनके हाथ में सफ़ेद कपड़ा था और वे हेब्रू भाष में चिल्ला रहे थे हमें बचाओ, हमें बचाओ! मगर बचाने के बजाए ज़ायोनी सैनिकों ने उन पर फ़ायरिंग कर दी और वे तीनों मारे गए।