दुनिया

ग़ज़ा में फ़िलिस्तीनी जियालों ने मार गिराये 25 इस्राईली सैनिक, कई टैंकों और सैनिक गाड़ियां ध्वस्त!

फ़िलिस्तीनी रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ ने कहा कि उनके मलों में कम से कम 25 ज़ायोनी सैनिक हताहत और घायल हुए हैं जबकि कई टैंकों और सैनिक गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया।

ग़ज़ा और ख़ान युनुस की लड़ाई में ज़ायोनी सेना को यह भारी नुक़सान उठाना पड़ा है।

हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड ने कहा कि ग़ज़ा शहर के पश्चिम में उसके जवानों ने कम से कम 15 ज़ायोनी सैनिकों को ज़ीरो प्वाइंट से मारा है।

इसी इलाक़े में तीन मिरकावा टैंकों और सैनिकों को ले जाने वाली गाड़ी को अलयासीन 105 राकेट से उड़ा दिया गया।

ख़ान युनुस में भी क़स्साम ब्रिगेड ने ज़ायोनी सेना का मिरकावा टैंक ध्वस्त कर दिया।

वहीं जेहादे इस्लामी की क़ुद्स ब्रिगेड ने कहा कि उसके जवानों ने कम से कम 10 ज़ायोनी सैनिकों को ख़ान युनुस के हैय अमल इलाक़े में निशाना बनाया।

ख़ान युनुस में ही क़ुद्स ब्रिगेड ने एक अन्य हमले में कई ज़ायोनी सैनिकों को निशाना बनाया।

ग़ज़ा और ख़ान युनुस में ज़ायोनी सेना और फ़िलिस्तीनी संघर्ष कर्ताओं के बीच भीषण लड़ाई चल रही है।