दुनिया

ग़ज़ा में जारी ज़मीनी आप्रेशन में ज़ायोनी सेना के छह सैनिकों के मारे गए : इसराइल ने की पुष्टि

ग़ज़ा में जारी ज़मीनी आप्रेशन और हवाई हमलों में ज़ायोनी सेना को भी भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है।

ज़ायोनी सेना ग़ज़ा में आम नागरिकों का बड़े पैमाने पर नरसंहार कर रही है लेकिन हमास और अन्य रेज़िस्टेंस संगठनों की जवाबी कार्यवाही में ज़ायोनी सेना के जवान भी मारे जा रहे हैं और टैंक व बक्तरबंद गाड़ियां भी तबाह हो रही हैं।

ज़ायोनी सेना ने स्वीकार किया कि शनिवार को उसके 6 सैनिक फ़िलिस्तीनी संगठनों के हमलों में मारे गए हैं जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ज़ायोनी सेना के इस बयान से पहले हमास की ओर से वीडियो जारी की गई जिसमें दिखाया गया कि फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता ज़ायोनी सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को ज़ायोनी सेना के 17 टैंक और बक्तरबंद गाड़ियां ग़ज़ा के भीतर ध्वस्त कर दी गईं।

पिछल चार दिन में 62 टैंक और सैनिक गाड़ियां ध्वस्त हुई हैं।

ज़ायोनी सेना का कहना है कि जबालिया और हय ज़ैतून के इलाक़ों में हमास के जवानों के साथ उसकी भीषण झड़पें हो रही हैं।

ज़ायोनी सेना कह रही है कि ग़ज़ा में ज़मीनी आप्रेशन शुरू होने के बाद से उसके 58 कमांडर और सैनिक मारे गए हैं मगर हमास का कहना है कि उसके हमलों में निश्चित रूप से इससे बहुत अधिक संख्या में ज़ायोनी सैनिक मारे गए हैं।

ग़ज़ा पट्टी के भीतर कई जगहों पर फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने घात लगाकर ज़ायोनी सैनिकों पर बड़े हमले किए।