दुनिया

ग़ज़ा में जंग के 34वें दिन की ख़बरें : ग़ज़ा अमरीका और ज़ायोनी शासन का मक़बरा बन गया है : रिपोर्ट

हमास ने इसराइली वाहनों और बुलडोज़र को तबाह करने का दावा किया

पहले इसराइल ने ये दावा किया कि 10 घंटे लंबे संघर्ष के बाद उत्तरी ग़ज़ा में हमास के इलाके पर कब्ज़ा कर लिया है.

अब हमास ने इसराइल के दावों पर जवाब दिया है.

हमास की मिलिट्री विंग अल-क़ासम ने दावा किया है कि उन्होंने बीच कैंप के पास तीन इसराइली वाहन और एक बुलडोज़र को बर्बाद कर दिया है. इसके अलावा ग़ज़ा सिटी के उत्तरी इलाके के शेख़ रदवान में एक इसराइली टैंक को ध्वस्त किया है और अल-तवाम में भी एक टैंक को ध्वस्त किया है.

इस बीच फ़लस्तीन इस्लामिक जिहाद के अल-कुद्स ब्रिगेड ने ग़ज़ा शहर के अंसर कॉम्पलेक्स में इसराइली वाहनों पर बमबारी का दावा किया है.

इन्होंने इसराइली शहर ऐशदॉद पर रॉकेट दागने का भी दावा किया. इसराइल के इस शहर में एयर रेड साइरन भी सुने गए हैं.

ग़ज़ा में इसराइली हमलों को लेकर सऊदी अरब ने इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की ‘असाधारण बैठक’ बुलाई

इसराइल का कहना है कि जब से दक्षिणी ग़ज़ा के लिए मुख्य सड़क खोली गयी है तब से 50,000 फ़लस्तीनियों ने ग़ज़ा शहर छोड़ दिया है

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़ा में 10,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें 4,300 से अधिक बच्चे शामिल हैं

अब तक की शायद सबसे खतरनाक जंग, इस समय, #WestBank के तीन मोर्चों-Jenin, Nablus, Tubas-मे लड़ी जा रही है। #Israel ने पूरी ताकत झोंक दी है। फिर भी #Israeli सैन्य वाहन इन मोर्चों की तरफ जाते देखे जा सकते हैं (Video)। इसका मतलब है कि #IDF को नुकसान पहुंच रहा है! Fatah, #Hamas, PFLP, Islamic Jihad, Lion’s Den-सभी #Palestinian groups मिल कर लड़ा रहे हैं!