दुनिया

ग़ज़ा में इस्राईली स्नाइपर चर्च में पनाह लेने वाले आम लोगों को निशाना बना रहा है : ब्रिटिश राजनेता लैला मोरान

ब्रितानी राजनेता लैला मोरान ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया है कि ग़ज़ा में एक स्नाइपर चर्च में पनाह लेने वाले लोगों को निशाना बना रहा है.

लैला का परिवार ग़ज़ा में है और एक चर्च में शरण लिए हुए है.

लिबरल डेमोक्रेट सांसद हैं. उनके परिजन फ़लस्तीनी मूल के ईसाई हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया है कि उनके ईसाई रिश्तेदारों ने कैथोलिक होली फैमिली चर्च में पनाह ली हुई है.

इसराइल-ग़ज़ा युद्ध के पहले ही सप्ताह में ही उनका पारिवारिक घर बमबारी में तबाह हो गया था.

मोरान ने बताया है कि पूरे सप्ताह से ही लगातार हालात ख़राब हो रहे थे लेकिन बीते 48 घंटों में परिस्थितियां तेज़ी से बदली हैं.

मोरान ने बताया, “अब उनके पास पानी नहीं है, खाना नहीं है और जिस कंपाउंड में वो हैं वहां स्नाइपर सक्रिय हैं.”

मोरान ने दावा किया है कि ‘उनका परिवार और चर्च में शरण लेने वाले सैकड़ों लोग स्नाइपर के निशाने पर हैं. जब वो बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, उनकी तरफ़ गोलियां चलती हैं.’

उन्होंने बीबीसी से कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है. सांसद ने कहा, “या तो युद्ध के नियमों की अनदेखी की जा रही है या फिर समूचे ग़ज़ा को साफ़ करने की योजना है.”

मोरान ने कहा, “इस युद्ध में मेरा परिवार ऐसा कोलेटरल डैमेज नहीं है जिसे उचित ठहराया जा सके.”