दुनिया

ग़ज़ा दलदल में फंस गया है इस्राईल, अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट!

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों का अनुमान है कि ग़ज़ा युद्ध में शहीद होने वाले हमास लड़ाकों की संख्या उससे कहीं कम है, जिसकी योजना इस्राईल ने बनाई थी और इस प्रतिरोधी गुट को ख़त्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

वॉल स्ट्रीट जर्नल का कहना है कि जासूसी एजेंसियों ने पिछले महीने एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट में कहा है कि इस्राईली युद्ध में प्रतिरोधी आंदोलन के 20 से 30 प्रतिशत सदस्य मारे गए हैं।

रिपोर्ट की पुष्टि करने वाले अमरीकी अधिकारियों का कहना हैः हमास के पास अभी भी ग़ज़ा में इस्राईल और इस्राईली बलों पर महीनों तक हमले जारी रखने के लिए पर्याप्त हथियार हैं और यह संगठन ग़ज़ा में अपने पुलिस बल को पुनर्गठित करने का काम कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राईली अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि ग़ज़ा पर आक्रामक हवाई और ज़मीनी हमलों में हज़ारों आम नागरिकों की हत्या के बावजूद, हमास को ख़त्म करने का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है और यह युद्ध अभी भी बहुत लम्बा चल सकता है।

सैन्य विश्लेषकों का हवाला देते हुए हमास के लड़ाकों की समायोजित रणनीति का ज़िक्र करते हुए कहा गया है कि वे छोटे समूहों में काम कर रहे हैं और ज़ायोनी सैनिकों पर घात लगाकर हमले कर रहे हैं, जबकि शहीद होने वाले अपने साथियों से प्रेरणा लेकर दूसरे लड़ाके जी जान से लड़ रहे हैं।

ग़ज़ा युद्ध में अब तक 25,105 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। 62,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं, लेकिन ज़ायोनी शासन ग़ज़ा दलदल में फंस गया है और वह अपना एक भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है।