समाचारिक सूत्रों ने इस बात की सूचना दी है कि हिज़्बुल्लाह ने बड़े पैमाने पर अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन पर मिसाइलों व राकेटों से हमला किया है। इसी तरह इन सूत्रों ने एलान किया है कि ज़ायोनी सेना हिज़्बुल्लाह के ड्रोनों को नाकाम नहीं बना पा रही है और वह केवल सायरन बजा देती है।
अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन पर हिज़्बुल्लाह के ड्रोन हमले में 21 ज़ायोनी सैनिक घायल हुए हैं।
इसी प्रकार गत 24 घंटों के दौरान लेबनान और ग़ज़ा पर ज़ायोनी सरकार के हमले जारी रहे। ज़ायोनी सरकार ने अपने हमलों में ग़ज़ा में टीका लगवाने के केन्द्र को निशाना बनाया जबकि इराक़ी प्रतिरोध के ड्रोन विमानों ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में हमला किया।
गत 24 घंटों के दौरान होने वाले महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर एक नज़र
ज़ायोनी सरकार हिज़्बुल्लाह के ड्रोनों का मुक़ाबला नहीं कर पा रही है
इस्राईली सेना के रेडियो ने शनिवार को एलान किया है कि हिज़्बुल्लाह के ड्रोन ने अलजजील के पश्चिम में स्थित औद्योगिक क्षेत्र “अक्सिवो मलीवत” को निशाना बनाया। इसी प्रकार हिज़्बुल्लाह के एक अन्य ड्रोन ने हैफ़ा के “रमात डेविड” क्षेत्र में इस्राईल की वायुसेना के ठिकाने में दाख़िल हो गया मगर ज़ायोनी सरकार के युद्धक विमान उस ड्रोन को नाकाम नहीं बना पाये।
गत 24 घंटे की लड़ाई के दौरान कम से कम 21 ज़ायोनी सैनिक घायल हो गये।
शनिवार की रात को ज़ायोनी सेना ने ग़ज़ा के उत्तर में “गाफ़ाती” ब्रिगेड के दो सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी। इस रिपोर्ट के आधार पर ग़ज़ा और लेबनानी मोर्चे पर लड़ाई में भी 21 ज़ायोनी सैनिक घायल हो गये।
लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में ज़ायोनी सरकार के हमले जारी
ज़ायोनी सरकार के युद्धक विमानों ने रविवार की सुबह को लेबनान के उत्तर में “अकार” और हर्मल और लेबनान के दक्षिण में “जुया” और “अदलून” क्षेत्रों पर हमला किया जिसमें 71 आम नागरिक शहीद जबकि 69 घायल हो गये।
इन शहीदों को मिलाकर लेबनान पर ज़ायोनी सरकार के हमलों के आरंभ से अब तक दो हज़ार 968 लोग शहीद और 13 हज़ार 319 लेबनानी घायल हो गये।
ज़ायोनी सरकार ने ग़ज़ा में बच्चों के टीकाकरण केन्द्र पर हमला किया
आनातोली न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी ड्रोनो ने ग़ज़ा के शैख़ रिज़वान मोहल्ले में बच्चों के पोलियो टीकाकरण के केन्द्र पर हमला किया जिसके नतीजे में तीन फ़िलिस्तीनी बच्चे घायल हो गये।
इराक़ी प्रतिरोध ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ड्रोन हमला किया
इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने रविवार को एलान किया कि अतिग्रहणकारियों से मुक़ाबले और लेबनानी और फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन के परिप्रेक्ष्य में और ज़ायोनी सैनिकों के अपराधों के जवाब में उसने ड्रोन से चार अलग- अलग हमले किये। यह हमले “उम्मे रशराश” नामक बंदरगाह के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर किये गये। इराक़ी प्रतिरोध ने सफ़लता के साथ इन ड्रोनों की अवैध अधिकृत क्षेत्रों में उड़ने की तस्वीरों को जारी किया है।
@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
एक सप्ताह के प्रयास के बाद #IDF दक्षिण-पूर्वी #Lebanon, खियाम में घुस नही पायी। अब IDF मारून अल-रास-आइनाटा-बिंट जेबील अक्ष पर आक्रमण की तैयारी कर रही है।
@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
#Breaking
#Palestinian resistance ने उत्तरी #Gaza पट्टी, जबालिया, अल-यमन, अल-सईद hospital के पास एक घर मे घुसी #IDF पैदल सेना बल को आरपीजी और टेंडेम गोलों से निशाना बनाया! IDF सैनिक मारे गये/घायल हुए!
@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
2-11-2024 का #video! #Palestinian resistance ने #IDF सैनिकों और Merkava टैंकों को निशाना बनाया!