दुनिया

ग़ज़ा की भीषण लड़ाई, 500 इस्राईली सैनिक पागल हो गए : रिपोर्ट & वीडियो

ग़ज़ा में ज़ारी ज़ायोनी शासन के हमलों और फ़िलिस्तीनी फ़ोर्सेज़ के रेज़िस्टेंस के दौरान 500 से अधिक इस्राईली सैनिक मनोवैज्ञानिक रूप से बीमार हो गए।

इस्राईली अख़बार हाआरेत्ज़ ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में लिखा कि 500 से अधिक इस्राईली सैनिक ग़ज़ा युद्ध में शरीक होने के बाद मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बीमार हो गए जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इस्राईल के चिकित्सा सूत्रों ने इससे पहले बताया था के ग़ज़ा में जारी लड़ाई में घायल होने वाले इस्राईली सैनिक मनोवैज्ञानिक जटिलताओं में पड़ जाते हैं।

घायल सैनिकों के परिवारों के हवाले से वल्ला न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि ग़ज़ा में फ़िलिस्तीनी फ़ोर्सेज़ की तरफ़ से किए जाने वाले भारी रेज़िस्टेंस की वजह से इस्राईली सैनिक बहुत गंभीर मनोवैज्ञानिक समस्याओं में पड़ गए हैं।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यह घायल सैनिक मानसिक रूप से इतने बेचैन रहते हैं कि सो नहीं पाते और उन्हें सुलाने के लिए नींद की गोलियां देनी पड़ती हैं।

इस्राईली सेना ने बता है कि 7 अक्तूबर के आप्रेशन के बाद से अब तक 464 इस्राईली सैनिक मारे गए हैं जबकि ग़ज़ा में ज़मीनी आप्रेशन शुरू होने के बाद मारे जाने वाले ज़ायोनी सैनिकों की संख्या 132 और घायलों की संख्या 719 है।

मगर इस्राईली मीडिया ने अपनी जांच रिपोर्टों में यह तबताया कि मारे गए और घायल होने वाले इस्राईली सैनिकों की संख्या बहुत ज़्यादा है। उनका कहना है कि कुछ ही दिनों में लोग देखेंगे कि बहुत भारी संख्या में लाशें अस्पतालों से आएंगी।

100 इस्राईली सैनिकों के बारे में बताया गया कि वो अपनी आंख खो चुके हैं।