दुनिया

ग़ज़ा का अलशिफ़ा अस्पताल मौत का गढ़ बन चुका है : रिपोर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ग़ज़ा का सबसे बड़ा अस्पताल मौत का गढ़ बन चुका है, उसे जल्द से जल्द ख़ाली किया जाए।

डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र के अन्य अधिकारियों ने अलशिफ़ा अस्पताल का दौरा करने के बाद बताया कि अस्पताल के हालात एसे हैं जहां मौत यक़ीनी है।

ज़ायोनी सेना एक हफ़्ते से इस अस्पताल को निशाना बना रही है।

डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में बताया कि उसकी टीम को प्रवेश मार्ग के शुरू में ही एक सामूहिक क़ब्र मिली 25 हेल्थ वर्कर्ज़ के साथ 300 बीमार अस्पताल के भीतर हैं जिन्हें वहां से निकालने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।

बयान में बताया गया है कि ग़ज़ा के नागरिक बड़ी दुर्दशा में जीवन गुज़ार रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारी कह रहे हैं कि ज़ायोनी सेना के हमलों को देखकर यही लगता है कि वह ग़ज़ा की पूरी आबादी को मिटा देने का इरादा रखता है।