देश

गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप तो आशिक ने वायरल किया अश्लील VIDEO

TRUE STORY
@TrueStoryUP
गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप तो आशिक ने वायरल किया अश्लील VIDEO, लड़की का नंबर भी इंस्टाग्राम पर डाला.. Police ने किया अरेस्ट

दिल्ली मे एक सिरफिरे युवक ने दोस्ती तोड़ने से नाराज होकर अपनी दोस्त के अश्लील वीडियो व फोटो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर डाल दिए। शाहदरा जिले के साइबर सेल ने बिहार के सिवान निवासी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल व एक लैपटाप भी बरामद कर लिया है।

जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि छह जून को एक युवती ने जिले के साइबर सेल थाने में एक शिकायत दी थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि किसी ने उसके नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो व फोटो डाले हैं.इसके साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल रखा है। अज्ञात लोग नंबर पर काल करके परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई श्वेता शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल दीपक व अन्य की टीम बनाई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस व आईपी एड्रेस के जरिये पता लगाया कि कहां से फर्जी आइडी चलाई जा रही है।

पुष्प विहार से आरोपित गिरफ्तार…

आरोपित को पुष्प विहार से गिरफ्तार कर लिया। वह बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था, वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के स्वजन को यह रिश्ता पसंद नहीं था। जिसके चलते युवती ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था। युवती के स्वजन को बदनाम करने के लिए उसने फर्जी आईडी बनाकर वीडियाे व फोटो अपलोड किए। ताकि बदमानी के बाद घर वाले उसकी शादी उससे करवा सकें।