Parvez KhanComments Off on गन्दी पोस्ट…. “तो तुम क्या करोगी?
DEMO PIC
Tajinder Singh ========== गन्दी पोस्ट…. तेल चिकनाई से भरे गरिष्ठ भोजन और मेरे पेट के बीच कुछ दुश्मनी सी है। शायद सादा भोजन करते करते पेट अब इसका अभ्यस्त हो चुका है। भोजन में जरा सी भी तेल चिकनाई ज्यादा हो तो पेट विद्रोह कर देता है। और पेट के विद्रोह के स्वर कभी सामने से तो कभी पिछवाड़े से साफ़ सुने जा सकते हैं।
कल फादर्स डे के दिन एक रिश्तेदार के पिता का सौंवां जन्मदिन भी था। गुरुद्वारे में पाठ उपरांत दोपहर के लंगर के आयोजन द्वारा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। लेकिन शाम होते होते धूम धड़ाम मेरे पेट मे भी चालू हो गयी।
https://www.youtube.com/watch?v=rwO_jhDcYX0
मैं समझ गया कि पेट फिर विद्रोह पर उतारू हो गया है। पत्नी ने विद्रोह को कुचलने के लिए पुदीना हरा, जेलोसिल नामक अस्त्र भी सुझाये। लेकिन मैं कोई हिंसा किये बगैर ही अपने पेट को मनाना चाहता था।
रात होते होते मीथेन के स्प्रे के साथ पेट के विद्रोह के स्वर स्पष्ट सुनाई देने लगे। लेकिन इन निकलते स्वरों से मुझे कुछ राहत भी मिल रही थी। इसलिए मैंने इन पर ध्यान नही दिया।
लेकिन इनसे आज़िज़ आ चुकी मेरी पत्नी बोली “क्या थोड़ी थोड़ी देर में संगीत सुना रहे हो।”
अपने पेट पर हाथ फेर आवाजों से राहत महसूस करते हुए मैं बोला “सुरीला संगीत ही है न, कोई दुर्गंध तो नही, थोड़ा आनन्द लेना सीखो”
पत्नी थोड़ा नाराज होते हुए बोली “मेरा बस चले तो..!!’
मैं “तो तुम क्या करोगी?” पत्नी गुस्से में “मैं तुम्हारी नाक उखाड़ कर वहीं बगल में चिपका दूं। ताकि सुरों के आनंद के साथ साथ उस सुंगध का आनन्द भी तुम ले सको जो तुम फैला रहे हो। तुम्हारा मजा दोबाला हो जाएगा।”
शर्मनाक! बूढ़ी मां बचने के लिए भागती रही, बेटा करता रहा लाठियों के प्रहार
छतरपुर जिले में मां को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में बेरहमी से पिटाई के दृश्य हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। हालांकि मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डी गांव का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपनी बुजुर्ग मां को लाठियों से लगातार पीट रहा है। उसकी बूढ़ी मां लाठियों के प्रहार से अपने आप को बचाने के लिए भागती है और लाठियों के वार से गिर पड़ती है, तब भी उसके बेटे को रहम नहीं आता और वह फिर जमीन पर गिर चुकी अपनी मां पर बेरहमी से प्रहार करता है। इसके बाद कुछ लोग उसे पकड़कर ले जाते हैं। घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाया गया और उसके बाद यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी का कहना है कि गौरिहार थाने से सूचना ली गई है। मगर वहां कोई भी शिकायत इस मामले की प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन एक मां के साथ उसके बेटे द्वारा इस तरह से लाठियों से प्रहार करना उचित नहीं है। उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि गांव में विवेचक भेजकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
जिसने किया दुष्कर्म, उसी के लिए धड़कने लगा पीड़िता का दिल
एजेंसी, बिजनौर
बिजनौर में जिस युवक ने दुष्कर्म किया था अब उसी के लिए पीड़िता का दिल धड़कने लगा। फर्जी आईडी के सहारे युवती ने जेल में बंद युवक से मुलाकात का प्रयास किया, लेकिन उसे गेट पर ही पकड़ लिया गया। उधर, जेल पर मौजूद युवक के परिजनों ने हंगामा कर दिया।
सोमवार दोपहर जिला कारागार के गेट पर जमकर हंगामा हुआ। बताया गया कि नजीबाबाद के मोहल्ला सेवाराम का रहने वाला एक युवक पिछले चार महीने से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में युवक को जेल भेजा गया था। अब सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता जेल में बंद आरोपी से मिलने पहुंच गई।
जेल में बंद युवक से मुलाकात के लिए युवती ने फर्जी आईडी का सहारा लिया और जेल के गेट तक पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान मुलाकात की प्रतीक्षा में खड़े युवक के परिजनों ने उसे पहचान लिया। युवती को देखकर युवक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
उनका कहना था कि पहले युवती ने युवक को जेल भिजवा दिया और अब उससे मिलने चली आई। जांच में मालूम हुआ कि मुलाकात करने पहुंची युवती ने किसी दूसरे की आईडी ले रखी थी। हंगामा होने पर जेल प्रशासन ने दोनों पक्षों को बाहर भेज दिया।
युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के आरोप में जेल भिजवाने के बाद अब वह गुपचुप तरीके से उससे मिलने आती है और शादी करना चाहती है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर चली गई। बाद में पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया जो कि बार-बार कहती रही कि अब वह उसी के साथ शादी करेगी, शादी नहीं हुई तो वह जिंदा भी नहीं रहेगी।
किसी और की आईडी लेकर पहुंची युवती को गेट पर ही पकड़ लिया गया था। जिसके बाद उसे बाहर निकाल दिया गया – डॉ. अदिति श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक
नेपाल के बारा जिले के बरियारपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां आज भी पूरे विश्व में सबसे अधिक पशु-पक्षियों की बलि दी जाती है. यह मंदिर ‘गढ़ी माई’ के नाम से जाना जाता है. यह स्थान काठमांडू से 160 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. नवंबर-दिसंबर में यहां हर पांच साल पर मेला लगता है, […]
Ravish Kumar Official Oct 3, 2023 =========================== आज सुबह दिल्ली पुलिस ने कई पत्रकारों के घर पर छापेमारी की और कई घंटों की पूछताछ के बाद न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और सम्पादक अमित चक्रवर्ती को UAPA के तहत गिरफ़्तार कर लिया। इस पर ठोस रूप से जानकारी नहीं है कि उन पर किस कारण […]
रंगबाज सेना ========== आजकल की कुछ लड़कियां अपनी उम्र से दोगुनी/तीन गुनी उम्र के अमीर पुरुषों को इसलिए पसंद कर रही हैं क्योंकि वह दिल खोलकर खर्च करते हैं, सफोदपोश इज्जतदार होते हैं इसलिए ब्लैकमेल नहीं करते हैं और सबसे बड़ी बात फोरप्ले ज्यादा और पावरप्ले कम करते हैं..!! अपने बाप की उम्र के प्रेमी […]