देश

गणतंत्र दिवस समारोह में इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप बतौर मुख्यातिथि करेंगे ध्वजारोहण : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===============
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को–26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप बतौर मुख्यातिथि करेंगे ध्वजारोहण :- एसडीएम रोहित कुमार
गुहला-चीका
23 जनवरी
( रवि प्रेस )

एसडीएम रोहित कुमार ने कहा कि उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग तैयारियां कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास निरंतर कर रहे हैं। समारोह के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के मैदान में किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे।

एसडीएम ने कहा कि 26 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद मुख्यातिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया जाएगा। परेड़ निरीक्षण के उपरांत मुख्यातिथि उपमंडल के लोगों को अपना संदेश देंगे। इसके बाद मार्च पास्ट होगा। कार्यक्रम में पीटी शो, डंबल का प्रदर्शन होगा। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्यातिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।


उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा वंदे मात्रम, सरदार कर्म सिंह ग्रेवाल पब्लिक स्कूल द्वारा समूह गान, कैरियर इंटरनैशनल स्कूल तथा कोहीनूर इंटरनैशनल अकेडमी टटियाना के बच्चों द्वारा कोरियाग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा हरियाणवीं नृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा एवी विद्या मंदिर टटियाना द्वारा गिद्दा, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा भंगड़ा की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ-साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।