उत्तर प्रदेश राज्य

गज़ियाबाद : बेटा निकला मां और भाई का क़ातिल, पुलिस ने अरेस्ट करके किया खुलासा!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
बेटा ही निकला मां और भाई का क़ातिल.. पुलिस ने अरेस्ट करके किया खुलासा

ग़ाज़ियाबाद की गुलाब वाटिका मे यशोदा और उसके बेटे बिजेंद्र की हत्या का 12 घंटे मे ही खुलासा हो गया। डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने वाला शख्स यशोदा का बेटा और बिजेंद्र का भाई धर्मेन्द्र निकला। वजह यह थी की मां ने संपत्ति से धर्मेन्द्र को हिस्सा देने से इंकार कर दिया था.. इससे नाराज़ धर्मेन्द्र ने चारपाई के पाए से दोनों के सिर पर प्रहार करके इनका क़त्ल कर दिया था। धर्मेंद्र ने बताया की वह सिर्फ़ मां को मारने गया था.. मगर मां की चीख से भाई जाग गया तो उसे भी मारना पड़ा।

TRUE STORY
@TrueStoryUP

UP: गजियाबाद की गुलाब वाटिका में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। मां यशोदा और बेटे बिजेंद्र की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।कमरे में एक ही बेड पर दोनो के शव पड़े मिले। घर से नगदी व जेवरात गायब है। @Uppolice