विशेष

#खोड़ा_निर्वाचन_और_मतदाता #मुकेश_शर्मा

Lekhak Mukesh Sharma

============
·
#खोड़ा_निर्वाचन_और_मतदाता #मुकेश_शर्मा
मतदाता सूची में नये मतदाता जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जागरूकता अभियान चला रहे हैं और अधिकारियों को जागृत भी कर रहे हैं।परन्तु खोड़ा में किसी के कान पर जूँ नहीं रैंगती।यहाँ अधिकारी BLO के ऊपर अपनी गलतियों का पहाड़ तोड़ रहे हैं।किसी की सैलरी रोकी जा रही है तो किसी को अन्य तरीकों से परेशान किया जा रहा है।जबकि कोई अधिकारी और नेता यहाँ की मूल समस्या पर बात करना नहीं चाहता।

मेरी आयु पचास वर्ष की है और इस खोड़ा में मेरा पहली बार निर्वाचन सूची में नाम अंकित हुआ।मेरा व मेरी पत्नी का वह नाम आज भी है परन्तु हमने कभी प्रयोग नहीं किया क्योंकि संभव है यह इत्तेफाक हो कि कोई और जोड़ा भी इस नाम का हो।नाम पति व पिता का नाम तो हमारा है लेकिन फोटो न मेरा है न पत्नी का है।इसी तरह हम तो ठीक है कि पत्नी की जगह किसी महिला का फोटो है उनका क्या करें जहाँ तमाम पड़ोसी पत्नी की जगह मूँछ वाले पुरुषों को झेल रहे हैं तो कुछ ऐसे है जहाँ नाम किसी पड़ोसी का तो फोटो दूसरे पड़ोसी की।आखिर इस बार BLO को उनके दस्तावेज दिलवाकर त्रुटि ठीक कराने का प्रयास किया।यह सूची लगभग तीस वर्ष पुरानी है।

हमारा वार्ड-27 है और मौहल्ला भारत नगर है।भारत नगर तीन वार्ड में विभाजित है जिनमें वार्ड 27, वार्ड 4, वार्ड 22 इतना ही नहीं इन वार्ड के वोट हमारे यहाँ भी घुसपैठ कर रहे हैं।अर्थात यहाँ तीन निर्वाचन वार्ड में लगभग 21 बूथ हैं।प्रत्येक BLO का भौगोलिक क्षेत्र तीनों वार्ड में मिश्रित है।अब यदि किसी BLO को राम सिंह आत्मज श्याम सिंह खोजना हो तब वह कैसे खोजेगा कि वह किस वार्ड के किस बूथ की कौन सी गली के किस मकान में रहता है या चला गया क्योंकि दुर्भाग्य से इस कॉलोनी में न मकान नंबर हैं, न गली नंबर हैं और वार्ड तो आपको बता दिया।इससे आगे भी पढ़ें कि 2016 से पहले यह ग्राम पंचायत थी जिसमें पन्द्रह वार्ड थे जो अब चौतीस वार्ड हो गये हैं।इस आधार पर देखें तो मामला तीन वार्ड से आगे भी मिश्रित हो रहा है।और तो और हमारे वार्ड में मतदान केन्द्र एक है जबकि शेष तीन दूसरे वार्ड में हैं।ऐसे में जब बूथ लगता है तब उनके नजदीकी वहाँ अपना नामांकन करा देते होंगे।इस तरह देखें तो मामला और पेचीदा हो जाता है जहाँ पूरे भारत का निर्वाचन कर्मचारी भी इस गुत्थी को नहीं सुलझा सकता क्योंकि नाम पता हो तब बूथ बने और BLO नामित हों।यहाँ तो ऐसे-ऐसे पते मिलते हैं जिनके मुहल्ले दिल्ली में और नगर खोड़ा,गाजियाबाद में पिनकोड नोएडा में स्वयं यह पालिका लखनऊ में नदारत मिलती है।

उपाय की बात करें तो पालिका से छः सदस्यीय टीम टैक्स इंस्पेक्टर के निर्देशन में मेरे घर आयी तब मैंने उन्हें वस्तुस्थिति से परिचित कराया।उन्होंने उसका अहसास तो किया लेकिन उपाय नये सिरे से सूची बनाने का था।उसमें समस्या ये थी कि आगे से बिना मकान नंबर बूथ के आधार पर किसे कहाँ जोड़ें?इसलिए यहाँ न किसी की मृत्यु का सटीक पता चलता है न जाने का, न डबल वोट का क्योंकि किसी के तो हर सूची में मिलेंगे तो किसी का पूरा परिवार तलाकशुदा होकर एकल-एकल अलग सूची में मिलता है।यह भी मैंने उन्हें दिखाया।यहाँ हर BLO संपर्क करता है और संतुष्ट होता है परन्तु मदद बहुतायत में संभव है एक-एक मतदाता को चार-पाँच सभासदों के क्षेत्र में खोजना आकाश के तारे गिनने के समान है।आज अधिशासी अधिकारी को उनके व्हाट्सएप पर इस परिस्थिति से अवगत कराया यह जानते हुए कि समाधान उनके पास नहीं।समाधान के लिए पूरे प्लान बनाकर खोड़ा को पंजीकृत कराना होगा।इसका अस्थायी होना ही इसका दुर्भाग्य है।

इस सूची में मेरा वह वोट भी है जिसमें किसी और का फोटो है और पत्नी कपूरी शर्मा का भी जिसे मैं डिलीट भी नहीं करवा सकता क्योंकि प्रवृष्टि गलत है।

इसलिए अधिकारी BLO का मार्गदर्शन करें उन्हें परेशान न करें क्योंकि समस्या प्रशासनिक है उनके द्वारा नहीं।

सादर