दुनिया

ख़ैरसून इलाक़े में हालात गंभीर, भीषण लड़ाई हो रही है, पुतीन ने इलाक़ा ख़ाली करने की सलाह दी : रिपोर्ट

दक्षिणी यूक्रेन के ख़ैरसून इलाक़े में हालात गंभीर हैं जहां भीषण लड़ाई हो रही है। कहा जाता है कि आने वाले दिनों में इस इलाक़े में लड़ाई और भी गंभीर रूप धारण कर सकती है।

रूस समर्थक ख़ैरसून के प्रशासन ने कहा कि यूक्रेन ने इस इलाक़े पर कई मिसइल फ़ायर फ़ायर किए और ड्रोन विमानों से हमले किए जिसे नाकाम बना दिया गया।

दूसरी ओर मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने कहा कि ख़ैरसून में बसने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना ज़रूरी है क्योंकि इस इलाक़े में ख़तरनाक हालात हैं।

ख़ैरसून के प्रशासन ने इस इलाक़े से हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाया है क्योंकि यूक्रेन की ओर से ख़ैरसून पर बड़े हमले किए जाने की आशंका है।

इस बीच जी7 के विदेश मंत्रियों ने जर्मनी में होने वाली अपनी बैठक में रूस को ख़बरदार किया है कि वह जंग मे केमिकल और बायोलोजिक हथियारों का प्रयोग करने से दूर रहे।

पश्चिमी देशों का यही पाखंड बार बार देखा गया है। पश्चिमी एशिया के देशों में भीषण क़त्ल आम करने वाले इन देशों ने पाखंड का कोई मौक़ा कभी हाथ से जाने नहीं दिया है।

पश्चिमी देशों ने अतीत में सद्दाम शासन को केमिकल हथियार उस समय दिए जब ईरान से उसकी जंग चल रही थी और उसने यह हथियार ईरानियों के अलावा ख़ुद इराक़ियों पर भी इस्तेमाल किए।

दूसरी बात यह है कि यूक्रेन का पूरा संकट इन्हीं देशों की विस्तारवादी नीतियों और रूस पर अंकुश लगाने की इच्छाओं का परिणाम है जिसका ख़मियाज़ा पूरा इलाक़ा विशेष रूप से यूक्रेन की जनता भुगत रही है।