खेल

क्रिकेट की दुनिया में सबसे ईमानदार खिलाड़ी माने जाते हैं हाशिम अमला-जानिए आखिर ऐसा क्यों ?

नई दिल्ली:पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट को शर्मसार करदेने वाली घटना को अंजाम दिया गया जिसमें वो बॉल से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में क़ैद होगए थे,जिसके बाद उनकी जो क्रिकेट की दुनिया मे रुसवाई हुई वो कोई कम नही थी।

क्रिकेट के चाहने वालों की नज़र में ईमानदारी की एक मिसाल दिये जाने वाले क्रिकेटर को दुनिया हाशिम आमला के नाम से जानती है,जो अपनी पूरी पहचान और इस्लामी शनाख्त के साथ मैदान में उतरते हैं इसी लिए उन्हें पसनद किया जाता है।

पिछले साल आइपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जारहा था और जिसको पंजाब की टीम ने 19 रन से जीत लिया था। इस मुकाबले में पंजाब की टीम के एक खिलाड़ी ने अपनी खेलभावना का परिचय देकर सबका दिल भी जीत लिया।

पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने वाले हाशिम अमला बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पहले ही ओवर में वो अनिकेत चौधरी के गेंद पर अपना बल्ला टच कर बैठे। गेंद सीधे विकेटकीपर केदार जाधव के गलव्स में समा गई। हालांकि ना तो गेंदबाज़ ने अपील की, ना ही विकेटकीपर ने और ना ही मैदान पर मौजूद किसी और खिलाड़ी ने। इसके बावजूद भी अमला मैदान से बाहर की ओर चल दिए।

पंजाब को प्रेशर में डालकर चल दिए अमला

अमला को पता था कि उनके बल्ले का संपर्क गेंद से हुआ है और वो आउट हो गए हैं। उन्हें ना तो अंपायर ने आउट दिया था और ना ही किसी ने अपील तक की थी लेकिन फिर भी वो खुद-ब-खुद मैदान से बाहर चले गए। बाद में रिप्ले में भी दिखा कि गेंद अमला के बल्ले को छूकर निकली थी। अमला जिस समय आउट हुए तब पंजाब की टीम का स्कोर सिर्फ 2 रन ही था और अमला को मालूम था कि पहले ही ओवर में विकेट गिरने के बाद पंजाब की टीम प्रेशर में आ जाएगी,लेकिन फिर भी उन्होंने मैदान से बाहर जाने का निर्णय लिया।

https://twitter.com/NaeemHoosain/status/860533691881279492?s=19

ट्विटर पर हो रही अमला की तारीफ

हाशिम अमला के इस तरह मैदान से बाहर जाने पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

अमला के फैन्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

https://twitter.com/PrinceRajbhar17/status/860532488439046144?s=19

इसके साथ ही साथ इनके खुद के देश द. अफ्रीका के फैन्स भी अमला की इस ईमानदारी के कायल हो गए हैं।