क्या है इस्कंदर-एम एक मोबाइल गाइडेड मिसाइल सिस्टम है, पुतिन इस्कंदर-एम मिसाइल बेलारूस में भेजेंगे
Parvez KhanComments Off on क्या है इस्कंदर-एम एक मोबाइल गाइडेड मिसाइल सिस्टम है, पुतिन इस्कंदर-एम मिसाइल बेलारूस में भेजेंगे
https://www.youtube.com/watch?v=BN7DxvoZWUo
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वादा किया है कि वह आने वाले दिनों में इस्कंदर-एम मिसाइल के “पारंपरिक और परमाणु संस्करण” पड़ोसी देश बेलारूस में भेजेंगे.
पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में शनिवार को बेलारूस के राष्ट्रपति आलेक्जांडर लुकाशेंको से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, “आने वाले महीनों में हम बेलारूस को इस्कंदर-एम टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम ट्रांसफर करेंगे, जो बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइल इस्तेमाल करता है. इसके पारंपरिक और परमाणु संस्करण दिए जाएंगे.” रूसी राष्ट्रपति ने बताया कि मिसाइल ट्रांसफर के तौर-तरीकों पर दोनों देशों के रक्षा मंत्री चर्चा करेंगे.
पुतिन ने यह भी कहा कि रूस बेलारूस के एसयू-25 लड़ाकू विमानों के बेड़े को आधुनिक बनाने में भी उसकी मदद करेगा, ताकि ये अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हो सकें. उन्होंने कहा, “आधुनिकीकरण का यह काम रूस में स्थित एयरक्राफ्ट फैक्ट्रियों में होगा और फिर इसी हिसाब से सैन्य कर्मियों की ट्रेनिंग होगी.”
यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए रूस के युद्ध में बेलारूस उसका अहम सहयोगी है. यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमले की शुरुआत करने के लिए बेलारूस ने रूस को अपनी जमीन मुहैया कराई. उधर यूक्रेन ने शनिवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने बेलारूस से यूक्रेनी शहरों जीतोमीर और चेर्नीहीव पर दर्जनों मिसाइलें दागीं.
इस्कंदर-एम क्या है?
इस्कंदर-एम एक मोबाइल गाइडेड मिसाइल सिस्टम है, जिसे नाटो ने “एसएस26 स्टोन” कोड नाम दिया है. इस सिस्टम ने सोवियत “स्कड” मिसाइल सिस्टम की जगह ली है. इसकी दो गाइडेड मिसाइलों की मारक क्षमता 500 किलोमीटर है और यह पांरपरिक या परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है.
यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हुए युद्ध के बाद पुतिन ने कई बार परमाणु हथियारों का जिक्र किया है. दरअसल इसके जरिए वह पश्चिमी देशों को चेतावनी देने की कोशिश करते हैं कि वे यूक्रेन युद्ध में हस्तक्षेप करने की कोशिश न करें.
लुकाशेंको ने पिछले महीने कहा था कि उनके देश ने रूस से परमाणु क्षमता वाली इस्कंदर मिसाइलें और एस400 एंटी-एयरक्राफ्ट एंटी-मिसाइल सिस्टम खरीदे हैं.
रूसी विदेश मंत्रालय के एक सीनियर अफ़सर ने कहा है कि यूक्रेन को अगर वार्ता शुरू करनी है तो उसे रूस में शामिल किए गए चार इलाक़ों के विषय पर ध्यान दोना होगा। रूसी अधिकारी अलेक्सी पोलिश्चोक ने शुक्रवार को बताया कि जब यूक्रेन ने वार्ता रोकी थी, उसके बाद से अब तक स्थिति काफ़ी […]
हमास की नेतृत्व परिषद के प्रमुख और सदस्यों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से शनिवार 8 फ़रवरी 2025 को सुबह तेहरान में मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के आग़ाज़ में हमास की नेतृत्व परिषद के प्रमुख मोहम्मद इस्माईल दरवीश ने ग़ज़ा में रेज़िस्टेंस की बड़ी जीत की बधाई देते हुए इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से कहा, […]
मंगलवार को जब विमान टेक्सास के ह्यूस्टन से मैक्सिको के कैनकन जा रहा था तो साउथवेस्ट एयरलाइंस के इंजन में आग लग गई। विमान में मौजूद एक यात्री ने घटना का वीडियो शूट किया, जिसमें उड़ान के दौरान इंजन से आग की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल […]