Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
भ्रष्टाचार के लिए भाजपाइयों का पेट सुरसा के मुँह जैसा है।
समाचार : वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक-विवाह समारोह में भूखे लौटे 100 दूल्हा-दुल्हन: मंत्री-विधायकों के सामने हंगामा, खाना छोड़कर भागे कर्मचारी।
भाजपाई ‘कोरोना दान’ का तो खा गये अब क्या ‘कन्या दान’ का भी… शर्मनाक!
ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल है। जनता पूछ रही है कि इसकी जाँच वहाँ वाले इंजन करेंगे या यहाँ वाले? जब सारा हिसाब-किताब दोनों मिलकर करते हैं तो जाँच की औपचारिकता भी दोनों को मिलकर करनी चाहिए
UP Congress
@INCUttarPradesh
योगीराज में किसी पुलिसकर्मी से उम्मीद करना कि वह आपको किराये के पैसे देगा तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल होगी। और यही भूल हाथरस जिले की अलीगढ़ रोड से निकलती एक रोडवेज़ बस का कंडक्टर कर बैठा।
कंडक्टर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से महज़ 17 रुपये किराया क्या मांग लिया, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बस से नीचे उतरकर बस की फोटो खींच ली और हज़ारों रुपये का चालान कर दिया।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की इस हरकत से बस में बैठे यात्री भी काफी परेशान हुए।
योगी जी बताएं- क्या यही है आपकी मित्र पुलिस?
HATHRAS POLICE
@hathraspolice
संदर्भित प्रकरण में दिनांक 15.05.25 के वायरल वीडियो में उक्त पुलिसकर्मी द्वारा बस का कोई चालान नहीं काटा गया है। संपूर्ण प्रकरण में क्षेत्राधिकारी यातायात को जांच कर प्राप्त तथ्यों के आधार नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
TRUE STORY
@TrueStoryUP
मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में भाइयों से जमीन बंटवारे के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर आमिर ने गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। जिमने उसने अपने भाइयों और उनके साले पर जान देने के लिए मजबूर करने को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में कह रहा है कि भाई और उसके साले में पुलिस से सेटिंग कर मेरा जीना हराम कर रखा है।
मेरा मेरे भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है, मैं बहुत परेशान हूं। मेरे खिलाफ उन्होंने थाना पुलिस से मिली भगत कर झूठा मुकदमा लिखवा दिया है, जिसके चलते मैं अपने बच्चे और पत्नी से दूर 3 दिन से भूखा प्यासा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों भाई, साले और पुलिस है। जिनकी वजह से मैं ये कदम उठा रहा हूं।
आसिम की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसका एक 6 महीने का बेटा भी है। पत्नी पीएचडी किए हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रही है।