विशेष

क्या मैं Happy Women’s Day कह सकता हूँ? ”2022 में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के कुल 4,44,256 केस दर्ज हुए”

Kranti Kumar
@KraantiKumar
क्या मैं Happy Women’s Day कह सकता हूँ ?

NCRB के आंकड़ों के अनुसार 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,44,256 केस दर्ज हुए.

2021 के मुकाबले 4% का इजाफा.

जम्मू में 8 साल की मासूम बच्ची के बलात्कारियों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी.

मंदिर में बलात्कार कर बच्ची की हत्या की गई थी.

उत्तरप्रदेश के उन्नाव में पीड़िता की जाति देखकर प्रशासन ने दोषियों को बचाने का प्रयास किया. मीडिया भी जाति देखकर दोषियों के पक्ष में माहौल बनाने लगा.

मणिपुर में दंगाई भीड़ ने महिलाओं को नग्न कर परेड निकाली और फिर सामुहिक दुष्कर्म किया.

और इस देश का शासक धृतराष्ट्र बना रहा.

Photo : Indian Labour Women


Kranti Kumar
@KraantiKumar
ये बात सही है किसी कांग्रेसी को कालापानी की सज़ा नही हुई.

लेकिन ये बात सच है किसी कांग्रेसी ने ब्रिटिश सरकार से पेंशन यानी सोने के अंडे की कभी मांग नही की.

कालापानी की सज़ा माफ होने के बाद कुछ वर्षों तक रत्नागिरी के जेल में बिताए.

1937 तक रत्नागिरी से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा था.

◆◆
इस बीच ब्रिटिश सरकार ने एक बंगला आवंटित किया और 60 रुपए पेंशन जारी की.

पेंशन कम पढ़ने लगी तो ब्रिटिश हुकूमत को चिट्ठी लिखी की मेरी पेंशन 60 रुपया से अधिक बढ़ाओ. ब्रिटिश कलेक्टर ने जवाब दिया मेरे मासिक वेतन से ज्यादा तुम्हारी पेंशन है.

1935 में 10 ग्राम सोने की कीमत 18 रुपया थी और आज 10 ग्राम सोने की कीमत 64 हज़ार रुपए से ज्यादा है मतलब आज के हिसाब से दो लाख रूपए पेंशन मिल रही थी.

बिना काम किए जिंदगी आराम से कट रही थी.

◆◆
कांग्रेसी तो बजाज, बिड़ला और डालमिया के चंदे के दम पर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चला रहे थे.

तो दूसरी ओर एक खेमा गुप्त रूप से अंग्रेजों के लिए जासूसी कर सोने का अंडा प्राप्त कर रहे था.

वो दौर में लोगों के पास अंडा खाने को पैसा नही था. और यह लोग ब्रिटिश साम्राज्य का खिदमतगार बनकर सोने का अंडा पा रहे थे.

Photo : क्या ये वही सोने का अंडा है ?