विशेष

क्या मुसलमान होना ही सबसे बड़ा गुनाह है….मुसलमान क्या करे….कहां जाए….किससे कहे….सुन कौन रहा है?

Ansar Imran SR
@ansarimransr
सुप्रीम कोर्ट की आंखें पथरा गई हैं?

लोकतंत्र के खंभे क्या दीमक चट कर गये हैं?

न केस, न सुनवाई, फैसला ऑन स्पॉट, करोड़ों की इमारत बुल्डोजर गिरा रहा है, लगता है न्याय से बड़ा हो गया है बुल्डोजर?

क्या आरोपी का मुसलमान होना ही सबसे बड़ा गुनाह है?

प्रेम कुमार – वरिष्ठ पत्रकार

@AskThePremKumar

Pragya Mishra
@PragyaLive
किसी भी गुनाह के लिए देश में कानून हैं…लेकिन बीजेपी सरकारों का भरोसा बाबा साहब की किताब पर है ही नहीं..
राज्य के नागरिकों को गुनाह की सजा कानून देता है…ना कि वोट बढ़ाने के लिए भाजपा का मुख्यमंत्री…मध्य प्रदेश के छतरपुर में पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भीड़ थाने में ज्ञापन देने गई थी..

लोगों का कहना था कि अहमदनगर में 15 अगस्त को रामगिरि महाराज ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उनकी पत्नी के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

पुलिस भीड़ को समझाने में फेल रही..भीड़ उग्र हो गई..पत्थर चल गए..उसके बाद मोहन सरकार ने छतरपुर में हाजी शहजाद के घर पर बुलडोजर चलवा दिया..चलिए घर अवैध होगा..लेकिन कुचली गईं कारों को किस कानून के तहत रौंदा..

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समझ नहीं पा रहे हैं कि बुलडोजर प्रथा को कॉपी करने के चक्कर में इनके पहले वाले मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों का दाना पानी मध्य प्रदेश की जनता ने उठा दिया है..मोहन यादव के पास मुख्यमंत्री बनकर कुछ कर दिखाने का समय था..खुद को साबित करने का मौका था…मोहन यादव के पास ट्रेंड सेटर बनने का मौका था..लेकिन ये यूपी सरकार के पिछलग्गू फॉलोवर निकले..

भीड़ उग्र हुई..उसने पथराव किया..कानून हाथ में लिया..गलत किया..मुख्यमंत्री को भी ये बुलडोजर बाजी शोभा नहीं देती..ये सरकारी गुंडागर्दी है…जिस मकान को अवैध बनाकर तोड़ा जा रहा है…अगर वो अवैध था तो बनने कैसे दिया गया..दूसरी बात घर में खड़ी कारों को कुचले का अधिकार सरकार को किसने दिया..क्या वो भी अवैध थीं..अगर वो भी अवैध थीं तो भी सरकार कारों को कुचल नहीं सकती…

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
मकान ज़मींदोज़ कर दिया गया, दर्जनों मुसलमानों की भद्दे नारों के साथ परेड निकाली गई। इस सब पर @INCIndia
चुप @INCMP
चुप @RahulGandhi
चुप। सभी चुप। संविधान की शपथ लेकर ग़ैरसंवैधानिक कृत्य करने वाली सरकार के कृत्यों पर चुप। क्या संविधान ऐसे बचेगा? मुसलमानों के खिलाफ भाजपा सरकार नफ़रत का नंगा नाच कर रही है और विपक्ष इसलिए चुप है कि बोले तो हिंदू नाराज हो जाएगा। मुसलमान क्या करे? कहां जाए? किससे कहे? सुन कौन रहा है? संविधान है ही कहां? सबकुछ तो वही हो रहा है जो भाजपा सरकार करना चाह रही है।