कश्मीर राजनीति राज्य

क्या बीजेपी से गठजोड़ कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे आज़ाद, पीएम की तारीफ़ में कही बड़ी बात

नई दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए उन्हें कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा उदार बताया हैं। आज़ाद ने भविष्यवाणी भी की है कि कांग्रेस दशकों तक सत्ता में नहीं आने वाली। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई थी।

ें न्यूज़ चैनल से बातचीत में गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मैंने कभी पीएम मोदी किसी डिनर पार्टी में शिरकत नहीं की, लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर पिछले सात साल में मैंने उनके खिलाफ 70 साल के बराबर भाषण दिए, लेकिन उन्होंने वो भी नजरअंदाज किया।

पीएम मोदी की तारीफ़ में आज़ाद ने कहा कि वे हमेशा एक राजनेता के तौर पर पेश आए। इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया और बताया कैसे वह भी एक सच्चे राजनेता थे।