दुनिया

“कौसर” और “हुदहुद” नामक दो उपग्रहों को सफ़लता के साथ अंतरिक्ष में भेज दिया गया : ईरान

​​​​​​​पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार “कौसर” और “हुदहुद” नामक दो उपग्रहों को सफ़लता के साथ अंतरिक्ष में भेज दिया गया है।

ईरान की एक स्पेस ना᳴लेजबेस्ड कंपनी के शोधकर्ताओं ने “हुदहुद” और “कौसर” नामक उपग्रहों की डिज़ाइंग की और बनाया और मंगलवार की सुबह को सफ़लता के साथ उन्हें अंतरिक्ष में भेजा।

इन दोनों उपग्रहों को रूसी सेटलाइट कैरियर ” Soyuz ” के ज़रिये ज़मीन से 500 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में भेजा गया।

“कौसर सेटेलाइट” ईरान की “उम्मीद फ़ज़ा” कंपनी का पहला उत्पाद है।

यह सेटेलाइट साढ़े तीन सालों तक काम करेगा और इसका प्रयोग कृषि के कार्यों और नक्शा व मानचित्र तैयार करने आदि कामों में किया जायेगा।

“हुदहुद” सेटेलाइट को भी ज़मीन से 500 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में स्थापित किया गया और यह चार सालों तक काम करेगा। इस सेटेलाइट को भी कृषि कार्यों, मानचित्र तैयार करने और पर्यावरण के लिए तैयार किया गया है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के स्पेस संगठन के प्रमुख हसन सालारिया ने इन सेटेलाइट्स को सफ़लता के साथ भेजे जाने के बाद एलान किया कि इस साल देश के भीतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 से 7 सेटेलाइट्स को भेजा जायेगा और उनमें से कुछ को “सीमुर्ग” और “क़ायेम” नामक लंचर के प्रयोग से भेजा जायेगा।

सालारिया ने आगे कहा कि इंसान को अंतरिक्ष में भेजना ईरान के स्पेस विभाग के उद्देश्यों का एक भाग है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों और आंतरिक योग्यताओं व क्षमताओं के समर्थन से हम इन उद्देश्यों को व्यवहारिक बनाने के निकट पहुंच जायेंगे।