देश

कोविड-19 संक्रमण के बढे मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया.

उन्होंने राज्यों को हर तरह की मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए अपनी सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, “हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है लेकिन पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है.”

Dr Mansukh Mandaviya
@mansukhmandviya

आज देश के सभी राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ respiratory illnesses (कोविड-19 समेत) और public health संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में सभी राज्यों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण रखा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया, “हमारी तैयारी में किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर तरह की मदद के लिए उपलब्ध है.”

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए भी लिखा है, “किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशोंका हर प्रकार से सहयोग करने हेतु सदैव तत्पर है.”