सेहत

#कोरोना, #इन्फ्लूएंज़ा और #आरएस वायरस सहित सांस से संबंधी बीमारियों की लहर ने जर्मनी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है : वीडियो रिपोर्ट

वायरसों की पहचना करने वाली जर्मनी की रॉबर्ट कोच संस्था ने जो कोरोना की नई लहर को लेकर आंकड़े जारी किए हैं उसने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस संस्था के अनुसार, जर्मनी में सांस की बीमारी से ग्रस्त होने वाले लोगों की संख्या 90 लाख से अधिक पहुंच जाएगी … साल के आख़िरी महीने में कोरोना, इन्फ्लूएंज़ा और तथाकथित आरएस वायरस सहित सांस से संबंधी बीमारियों की लहर ने जर्मनी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। इस समय जर्मनी के ज़्यादातर अस्पताल बीमारों से भरे हुए हैं