देश

कोझीकोड रेल्वे पुलिस की दरियादिली को सलाम, धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ की क़लम से

धर्मेन्द्र सोनी
=============

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ की क़लम से

आखीरकार पाप का घड़ा टुट ही जाता है
केरल राज्य के कोझीकोड रेल्वे पुलिस की दरियादिली को सलाम

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला 26जुलाई को केरल राज्य के कोझीकोड रेल्वे स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ी राजस्थान की 12 बच्चीया

पढ़ें पुरी सत्य घटना

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के इसे बाल तस्करी कंहे या पढ़ाने के नाम पर धर्मांतरण, जो ट्रस्ट इन 12 बच्चियो को शफत पत्र लिखवाकर जालसाज की जालसाजी भारी पड़ गई चुकी ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं चुकी बच्चों में भगवान का रूप होता है, जेसे ही ये 12 बच्चिया सज्जनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से केरल लेजाई गई ज़हां केरल राज्य के कोझीकोड रेल्वे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को शंका हुई पुलिस ने पुछताछ की तो लेजाने वाले को सांप सुंघ गया और सारी जालसाजी घरी की घरी रह गई केरल पुलिस की मानें तो यह मामला बाल तस्करी का होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, केरल पुलिस ने करुणालय चेरीटेबल ट्रस्ट के निदेशक पास्टर जेकब पेंटेंकोस्टल, सज्जनगढ़ के श्यामलाल पारगी,व लोकेश इन तीनों को केरल रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है केरल पुलिस की मानें तो जेकब पेंटेंकोस्टल एक चर्च का पादरी भी है, ये मीस्टर नटवरलाल ठग से दो क़दम आगे निकले, जीन माता-पिता ने अपनी 12,,,बच्चीयो को इश आशा के साथ भेजा की उनकी बच्चियां पढ लिख कर नाम रोशन करेंगी लेकिन उन्हें यह पता नहीं की आंख मुंद कर किसी अजनबी घोके बाज पर आंख मूंद कर कैसे विश्वास कर लिया, केरल पुलिस की मानें तो केरल में वो स्कूल ही नहीं है वो अनाथालय है वहीं यह ट्रस्ट किशोर न्यायालय से भी पंजिकृत नहीं है केरल सरकार ने तीन साल पहले एंजेसी का लाईसेंस वापस ले लिया था वो फ़र्ज़ नहीं तों क्या,केरल पुलिस को शक है कि यह गिरोह पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका होगा, यहां बडा सवाल उठता है कि बगेर माता पिता व रिस्तेदार इन बच्चियों के साथ क्यों नहीं गएं, सिर्फ लेजाने वाले बच्चियों को ही क्यों ले गए,साथ ही केरल पुलिस की मानें तो इन12बच्चियो के अलावा तीन के पिता साथ थे तो बाकी बच्चियों के पिता क्यों साथ नहीं गए कहीं बच्चियों को बेचने की योजना तो नही, इधर भाजपा युवा मोर्चा ने इस मामले की तह तक जाने व 12, बच्चियों को घर लाने की तैयारी शुरू कर दी है, मोर्चा ने धर्मांतरण का भी आरोप लगाकर जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है, मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिपसिह वसुनिया पुर्व राज्य मंत्री दलीचंद मईडा, भाजपा नेता हकरु मईडा, सभी जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से भी मीले व एक एडीएम नरेश बुनकर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है, सज्जनगढ़ पुलिस की मानें तो इस केस में वह केरल सरकार व पुलिस से पुरी तरह संपर्क बनाएं हुएं हैं, देखना यह होगा कि ये 12 बच्चिया कितने दिन में घर लोटती है व दोनों राज्यों की पुलिस व सरकारें इन बैईमानो को जेल की कोठरी में कब बंद करती हैं!