देश

कैथल, 60 वर्ष बाद लगा शहीद मिठिया की चिता पर जोड़ मेला : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
============
60 वर्ष बाद लगा शहीद मिठिया की चिता पर लगा जोड़ मेला
कैथल, 21 अक्तूबर ( रवि प्रेस )गांव भाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल के सौजन्य से 60 वर्ष बाद शहीद सिपाही मिठिया सिंह की याद में जोड़ मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ शहीद की अर्धांगिनी रतनी देवी को एनसीसी गाइड्स एवं फौजी साज बाज के साथ सैनिकों की महिलाओं द्वारा शहीद की चिता पर लाया गया। वहां जोत प्रज्ज्वल की गई तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। सरपंच कर्म सिंह फौजी द्वारा सभी उपस्थित समूह का श्रद्धांजलि स्थल पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा भी स्वागत गीत व देशभक्ति के संदेश दिए गए।


बीईओ सुरेश कुमार कैंदल राजौंद, सूबेदार रणवीर सिंह फौजी, कैप्टन नर सिंह ढूल, कैप्टन बलजीत मोर, हेड मास्टर रामफल, सुबेदार राजेन्द्र द्वारा शहीदों के प्रति अपने अपने विचार रखे। एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने स्कूल स्टाफ शहीद परिवार एवं प्रशासन का धन्यवाद किया एवं 1962 के युद्ध के बारे में शहादत के समय शहीद ने क्या क्या कार्रवाई की, उसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने शहीद की अर्धांगिनी व शहीद के साले चौधरी मानसिंह थुआ जिला जींद एवं उनकी धर्मपत्नी भूरो देवी का भी स्वागत करते हुए बताया बहन के पति ने 20 अक्टूबर 1962 को देश व मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और उससे आगे बढ़कर भाई के पुत्र लैफटीनेंट सतवीर सिंह मलिक ने इम्फाल में आंतकवादियो से मुठभेड़ में तीन आतंक वादियों को ढ़ेर करके 18 मार्च 2009 को अपनी मातृभूमि के लिए शहादत दी। उन्होंने सर्वोत्तम बलिदान देकर देश का शौर्य चक्र और सेना मेडल अपने नाम कर लिया। बीईओ सुरेश कैंदल व प्रधानाचार्य बिमला श्योराण एवं सैनिक एसोसिएशन ने दो शहीदों के परिवारों को एक साथ व सेना में कार्यरत रहते हुए जिन्होंने अपनी जान गंवाई सिपाही मोहित पुत्र सुरेश भाना व रोहतास पुत्र दयानंद सोंगल की माताओं को भी सम्मानित किया। इस गमगीन माहौल को लोक गायक शीशा सिंह ने शिक्षा वर्धक व देश भक्ति की रागनियां गाई।