देश

कैथल, 18 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान में नहीं छुटना चाहिए कोई भी बच्चा : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=================
·
18 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान में नहीं छुटना चाहिए कोई भी बच्चा–बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाए पोलियो रोधक दवाई–ईंट-भट्ठों के साथ-साथ खेतों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को मोबाईल टीमें करें कवर–अभियान के तहत 1 लाख 11 हजार 458 बच्चों को है दवाई पिलाने का लक्ष्य :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
–डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने ली प्लस पोलियो अभियान विषय जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक–स्वास्थ्य के साथ संबंधित विभागों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कैथल, 13 सितम्बर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि आगामी 18 से 20 सितंबर तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान में कोई भी बच्चा बिना दवाई के नहीं रहना चाहिए। क्योंकि एक भी बच्चा छुटा-सुरक्षा चक्र टूटा। बुथों पर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधक दवाई पिलाई जाए। ईंट भट्ठों के साथ-साथ खेतों व अन्य औद्योगिक ईकाईयों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को भी मोबाईल टीमें कवर करके दवाई पिलाना सुनिश्चित करें। इस अभियान के तहत जिला के 1 लाख 11 हजार 458 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय के सभागार में प्लस पोलियो अभियान विषय जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक लेकर स्वास्थ्य के साथ संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। डीसी ने कहा कि आगामी 18 सितंबर को पोलियो रोधक दवाई पिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर 619 बूथ स्थापित किए जाएंगे। इस कार्य में 2 हजार 390 टीम सदस्य कार्य करेंगे तथा 106 सुपरवाईजर भी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ 19 व 20 सितंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधक दवाई पिलाई जाएगी, जिसके तहत 1 लाख 91 हजार 613 घरों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। घर-घर जाकर 1182 टीमों के 2 हजार 364 सदस्य कार्य करेंगे। इसके लिए 110 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में हरियाणा पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है।
डीसी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राईमरी स्कूलों में टीमें जाकर दवाई पिलाएगी। शहरों में जो भी झुग्गी-झोपडि़यां हैं, वहां पर भी विशेष टीमें पहुंचकर सभी बच्चों को कवर करेगी। उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास, हरियाणा रोडवेज, डीआईपीआरओ, बिजली विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, आईएमए आदि को निर्देश दिए गए कि इस अभियान में अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी कार्य पूरी जिम्मेदारी से करें और स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करें। उन्होंने भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान को कहा कि सभी भट्ठों पर जितने भी बच्चे हैं, उनकी सूची प्रशासन को दें, ताकि मोबाईल टीमें भट्ठों पर जाकर दवाई पिलाई जा सके। इसके साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में रहने वाले बच्चों को दवाई पिलाने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें, ताकि जो लक्ष्य रखा गया है, उसे पूरा किया जा सके।
इस मौके पर कार्यकारी सीएमओ रेनू चावला ने बताया कि पिछले अभियान में जो लक्ष्य रखा गया था, उसे शत-प्रतिशत पूरा किया गया था और लक्षित बच्चों को पोलियो रोधक दवाई पिलाई गई थी। इस अवसर पर डीएमसी कुलधीर सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीईओ शमशेर सिरोही, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, डॉ. आरडी चावला, डॉ अविरल शर्मा, डॉ नवराज, रामप्रसाद जिंदल आदि मौजूद रहे।