देश

#कैथल हरियाणा 03 जनवरी-2023 की ख़ास ख़बरें : नशा तस्करों के ख़िलाफ़ पुलिस ने कसा शिकंजा, रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
=====================
नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा,
स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 150 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी काबु
कैथल हरियाणा
03 जनवरी
( रवि प्रेस )
युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए एसपी मकसूद अहमद द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है। इस कड़ी में जिला पुलिस एसपी के आदेशों की पालना करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा ज रहा है। सोमवार को स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक आरोपी को 150 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में एसआई राजेंद्र सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान रजबाहा पुल सीवन पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सीवन निवासी बिट्टु नशीला पदार्थ चिट्टा बेचने का धंधा करता है। जो आज अपनी गाडी में नशीला पदार्थ लेकर अपने घर आने वाला है। अगर इसी स्थान पर नाकाबंदी की जाए तो बिट्टु उपरोक्त को नशीला पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा कैथल चीका रोड सीवन पर नाकाबंदी की गई। जहां पर थोडी देर कैथल साईड से आई एक गाडी को रुकवाकर पुलिस द्वारा संदिग्ध बिट्टु उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी गुहला सुनील कुमार के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में एक पोलोथिन से 150 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एसडीयु के एएसआई कमलजीत सिंह द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त गाडी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है।

———————–
चौंकी पूंडरी पुलिस द्वारा सटोरिया काबु, नकदी बरामदः- एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत चौंकी पूंडरी पुलिस द्वारा एक सटोरिये को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 1150 रुपए नकदी बरामद हुई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी पूंडरी पुलिस के एचसी गौरव तथा सिपाही मनोज कुमार की टीम को दोपहर के समय गस्त दौरान मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी सब्जी मंडी पूंडरी में दबिश देकर वहां पर जगह सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी पूंडरी निवासी ज्योता को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1150 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

———————–
24 बोतल देसी शराब तथा स्कूटी बरामदः- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस के एचसी दीपक तथा एचसी देवी सिंह की टीम को सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिली की एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। जो आज भी अपने स्कूटी पर शराब बेचने के लिए जाने वाला है। जो पुलिस टीम द्वारा खुराना रोड कैथल पर नाकाबंदी की गई। विश्वकर्मा चौक कैथल की साईड से एक स्कूटी पर आए संदिग्ध को पुलिस द्वारा रुकने का ईशारा किया गया तो स्कूटी चालक अपनी स्कूटी मौका पर छोडकर फरार हो गया। जांच दौरान स्कूटी से एक प्लास्टिक कट्टे में 24 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

————————-
बाइक चोरी मामले में वांछित किशोर ढांड पुलिस द्वारा गिरफ्तार
कैथल हरियाणा
03 जनवरी
(रवि प्रेस )दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए थाना ढांड पुलिस के एसआई हरपाल द्वारा बाईक चोरी मामले में वांछित फरल निवासी एक नाबालिग को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि सारसा जिला कुरुक्षेत्र निवासी सुभाष की शिकायत अनुसार 14 जून 2020 को उसकी बाईक को उसके ढांड स्थित ओफिस के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए थे। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। नाबालिग आरोपी किसी अन्य मामले में जेल में बंद था। उपरोक्त चोरीशुदा बाईक पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। आरोपी की उपरोक्त मामलें में गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। जो सोमवार को नाबालिग उपरोक्त को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
————————-
गांजा फूल पत्ती स्पलाई करने के मामले में थाना सीवन पुलिस द्वारा मुख्य नशा तस्कर काबू, ड्रगमनी बरामद
कैथल हरियाणा
03 जनवरी
( रवि प्रेस )
नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा दिए गए आदेश पर खरा उतरते हुए गांजा फूल पत्ती सप्लाई करने के मामले में थाना सीवन पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह द्वारा मुख्य नशा तस्कर जिला जींद के गांव धमतान साहिब निवासी विकास को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 15 सितंबर को एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआई मंजीत सिंह की टीम द्वारा डेरा राय सिख कांगथली निवासी रणजीत सिंह उर्फ चन्नी के मकान पर दबिश देकर आरोपी रणजीत सिंह को काबु किया गया था। जिसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा फुलपत्ती बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई एएसआई जसबीर सिंह द्वारा अमल में लाई गई थी। जो खुलाशा हुआ था कि रणजीत को यह गांजा फूल पत्ती विकास उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। जांच दौरान आरोपी विकास के कब्जे से 2200 रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। आरोपी रामनिवास को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
————————-
अपहरण करके मारपीट करने के मामले में थाना पूंडरी पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार
कैथल हरियाणा
03 जनवरी
( रवि प्रेस )
संगीन मामलो में एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण करके मारपीट करने के मामले में लिप्त 2 अन्य आरोपियों को थाना पूंडरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रसीना बाईपास स्थित एचपी पेट्रोल पंप मालिक रविंद्र कुमार निवासी गोहिदा की शिकायत अनुसार 23 दिसंबर की शाम उसके पेट्रोल पंप पर एक पिकअप गाड़ी आकर रुकी। दो लडको ने आते ही सेल्जमैन सांच निवासी महेंद्र को पकड़ लिया तथा बोला कि तेरे को आज जमीन बेचने व टयुबल स्ट्राटर बेचने के मजा चखाते है। जो वो दोनो लडको तथा उनके अन्य साथी महेंद्र का अपहरण करके अपने साथ गाडी में डालकर कुरुक्षेत्र की साइड भाग गये। जिस बारे विभिन्न धाराओतहत थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। पिडित महेंद्र को सभी आरोपी आगे ले जाकर छोड आये थे, जो महेंद्र को बरामद कर लिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रबंधक पूंडरी इंस्पेक्टर शिवकुमार की अगुवाई में मामले की जांच एसआई महिपाल की टीम द्वारा करते हुए दोनो बरसाना निवासी आरोपी राहुल तथा प्रवीन उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही राहडा जिला करनाल निवासी आरोपी नसीब तथा सांच निवासी आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया जा चुका है। रंजिश की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। दोनो आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है।