Ravi Press
================
स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति के साथ झलक आएगी विभिन्न राज्यों की संस्कृति की–समारोह के दिन सभी प्रस्तुतियां होनी चाहिए गरिमा पूर्ण संपन्न :- सीटीएम गुलजार अहमद
–स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हिंदू गर्ल्ज स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन
कैथल, 8 अगस्त ( ) स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन हिंदू गर्ल्ज स्कूल में किया गया। इस मौके पर सीटीएम गुलजार अहमद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां देश भक्ति का रंग स्पष्ट नजर आएगा। वहीं विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति को परिभाषित व प्रदर्शित करती प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने सभी टीमों के ईंचार्ज को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यक्रम गरिमा पूर्ण संपन्न करवाने के लिए बच्चों का निरंतर अभ्यास करवाते रहें, ताकि समारोह के दिन आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिले।
सांस्कृतिक कमेटी द्वारा दर्शन अकेडमी का समूह गान, जाखौली अड्डा स्थित व गीता भवन के नजदीक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छत्राओं का हरियाणवी नृत्य, हिंदू गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल का पंजाबी नृत्य, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल का विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति को परिभाषित करती कोरियोग्राफी, आर्य समाज मंदिर के बच्चों का समूह नृत्य तथा ओएसडीएवी स्कूल का वंदे मातरम विषय पर नृत्यावली का चयन किया गया। इसके साथ-साथ समारोह के दिन पीटी शो व योगा की प्रस्तुतियां भी होंगी।
इस मौके पर डीईओ शमशेर सिरोही, बीईओ बलबीर सिंह, अनिल छाबड़ा, सुरेश सिंगला, प्रवीण थरेजा, वंदना, सुशील कुमार, महीपाल पठानिया, प्रज्ञा पासा जैन आदि मौजूद रहे।