देश

कैथल, शपथ लेने आये जुलानी खेड़ा के सरपंच को पुलिस ने किया गिरफ़्तार !!वीडियो!! : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=3Exs-98l7qw

Ravi Press
==============
कैथल हरियाणा
( रवि प्रेस )
शपथ लेने आये जुलानी खेड़ा के सरपंच को कैथल पुलिस ने किया गिरफ्तार
-मतदान से पहले और मतदान के दौरान दो पक्षो में हुई थी पत्थरबाजी, पुलिस कर्मचारी समेत ग्रामीण हुए थे घायल
-पुलिस इस मामले में अब तक 6 मुकदमे दर्ज कर 19 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
-डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

कैथल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शपथ लेने आए जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र को कैथल के बीडीपीओ ऑफिस से गिरफ्तार किया है। सीआईए-2 परिसर में आज प्रेस वार्ता कर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते मतदान से पहले और मतदान वाले दिन दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें भारी पत्थरबाजी हुई थी और जान से मारने की नियत से पुलिस को भी टारगेट किया गया था इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 6 एफआईआर दर्ज की है और 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और चुनाव जीतकर आए सरपंच नरेंद्र के खिलाफ भी विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था पुलिस को आज पता लगा था कि आरोपी आज कैथल के बीडीपीओ कार्यालय में शपथ लेने आएगा जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया है। बता दे कि मतदान से पहले और मतदान के दिन गांव में झगड़ा हुआ था जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और इस मामले में पुलिस सरपंच को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी और आज कैथल पुलिस ने शपथ लेने आए सरपंच को गिरफ्तार कर लिया
वाइट सुनील कुमार डीएसपी