देश

कैथल, लोन दिलवाने के नाम पर लाखो रुपए हडपने वाला आरोपी गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
==============
लोन दिलवाने के नाम पर लाखो रुपए हडपने वाला आरोपी गिरफ्तार

लोन दिलवाने के नाम जालसाजी पुर्वक 2 लाख रुपए हडपने के एक मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए बीएस रोड विकाश आवास कलौनी जिला हापुड यूपी निवासी मोहम्मद आरिफ को कडी मसक्कत के बाद हापुड से गिरफ्तार कर लिया गया। बतादें कि अर्जुन नगर कैथल निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि यूपी के सहारनपुर की पे सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उसे 22 हजार 500 रुपए प्रति माह वेतन नौकरी पर रखा था और उसे लोन करवाने का काम दिया गया था। उसने कंपनी में लोन की फाइलें भेजी और प्रोसेसिंग फीस व लॉग इन फीस ऑनलाइन जमा करवा दी। उसने करीब 2 लाख रुपए जमा करवा दिए। कंपनी ने जो शर्तें रखी ग्राहक ने उन सभी शर्तों को पूरा किया। उन्होंने बोंड पर तहसीलदार व ग्राहक दोनों के हस्ताक्षर करवा लिए। उसके बावजूद न तो लोन हुआ और न ही फीस वापस की गई तथा उसे चार महीने का वेतन भी नहीं दिया। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत कंपनी के एमडी मोहम्मद आरिफ, एचआर मैडम अरसी व वैरीफिकेशन अधिकारी अवनिश यादव के खिलाफ उसके साथ धोखाधडी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से मामले की तह तक जाने के लिए आरोपी का माननीय न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।