देश

कैथल, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए दर्जनभर परिवार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
==============
मोदी-मनोहर की नीतियों पर बढ रहा है आमजन का भरोसा
: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए परिवार

कैथल। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद, वंचित तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है। अंत्योदय के इसी संकल्प को साकार होता देखकर आमजन का भरोसा भारतीय जनता पार्टी में निरंतर बढ रहा है।

बीती शाम कलायत विधानसभा के गांव सिनंद में दर्जनभर परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई। इन परिवार की महिलाओं को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व पुरूषों को भाजपा मंडल अध्यक्ष महिपाल राणा ने पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि वर्ष 2014 में देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के बदलाव की शुरूआत की गई थी, आज उस बदलाव को आमजन महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य व सम्मान की चिंता करते हुए उठाए गए कदम से आज समाज में महिला सशक्तिकरण का संकल्प मजबूत हो रहा है।


दिशाहीन हो रहे युवा को आत्मनिर्भर भारत और कौशल विकास के रास्ते पर लाने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे युवा वर्ग सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ रहा है। किसान भाईयों के सम्मान और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आज केंद्र सरकार जो पैसा भेजती है, वह सीधा पात्र किसान के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बदलावों की बदौलत देश में आमजन का भाजपा पर भरोसा बढ रहा है। उन्होंने भाजपा में आस्था जताने वाले परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने इन परिवारों से आह्वान किया कि केंद्र-प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरूप अपने दायरे, संपर्क में आने वाले गरीब, वंचित, जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलवाएं, तभी हम अपने समाज और देश को मजबूत कर सकेंगे। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश, सुरेश, बलजीत, सरोज देवी, सुनीता, धनपति, पताशो, जसपालो, विमल, रीना, तरणजीत सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।