देश

कैथल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योड़क में शहीदों का सामूहिक जोड़ मेले हुआ आयोजन : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=========
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योड़क में शहीदों का सामूहिक जोड़ मेले हुआ आयोजन
कैथल, 22 अक्तूबर ( रवि प्रेस )राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योड़क के प्रांगण में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन तथा गांव के पूर्व सैनिकों, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के सहयोग से जोड़ मेले का आयोजन किया गया। इस जोड़ मेले का शुभारंभ शहीद सिपाही जिले सिंह के भाई वीर कुमार एवं शहीद सिपाही नरसिंह के पोते राज कुमार के कर कमलों द्वारा शहीदों की याद में जोत पर्वजल कराई गई। शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि भी दी गई।

कैप्टन नरेंद्र सिंह, कैप्टन राजकुमार, राजपाल, सुरेश कुमार द्वारा शहीदों के साथ अपना बिताया हुआ बचपन, स्कूल के समय की यादें ताजा की व छात्राओं को देश के प्रति समर्पित होने की बात कही। विद्यालय की छात्रा पूजा व आरती ने देशभक्ति की कविता सुनाई व छात्रा आरती ने भी अपने विचार रखें। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने दोनों शहीदों ने देश पर कैसे-कैसे प्राण निछावर किए, कैसे सर्वोच्च बलिदान दिया, दोनों लड़ाइयो के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को शहीद बलदेव सिंह का शहीदी दिवस राजकीय मिडिल स्कूल मलिकपुर में, 6 नवंबर को हनुमान वाटिका में मासिक बैठक और 7 नवंबर को शहीद कृष्ण कुमार का शहीदी दिवस राजकीय उच्च विद्यालय तारागढ़ में मनाया जाएगा।

गोल्ड मेडलिस्ट कैप्टन नर सिंह ढूल ने एसोसिएशन के पदाधिकारी मेजर खजान सिंह, कर्मवीर, भाल कैप्टन, बलजीत मोर, सुबेदार विजय शर्मा, सुबेदार मुखत्यार सिंह, हवलदार बलदीश व विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रधान जी ने इन बारे जानकारी देते हुए प्रधान जी ने धन्यवाद करते हुए बताया कि सभी साथी दिए गए समय पर पहुंचने का कष्ट करें