देश

कैथल, फ़र्ज़ी डाक्टर गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===============
कैथल
( रवि प्रेस )
फर्जी डाक्टर गिरफ्तारः- कांगथली स्थित एक हस्पताल के फर्जी डाक्टर रामनिवास निवासी क्कहेडी को थाना सीवन पुलिस के एसआई सुभाष की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 दिसंबर को डॉक्टर विकास भटनागर, सीएम फ्लाईंग के एसआई विजेंद्र सिंह व डीसीओ कैथल विजय राजे की टीम द्वारा कांगथली स्थित एमएस लाइफ केयर हस्पताल पर रेड की गई। जहां मौके पर मिले डाक्टर रामनिवास को टीम द्वारा उसकी डिग्री व अन्य दस्तावेज दिखाने की बोला गया। जो रामनिवास ने एक डिग्री दिखाई। मौके पर पहुंचे डाक्टर विक्रमजीत डोगरा द्वारा बताया गया कि प्रैक्टिस करने के लिए यह डिग्री वैध नहीं है। इस सूचना पर थाना सीवन से एसआई सुभाष की टीम मौके पर पहुंची। थाना सीवन में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।