देश

कैथल, पुलिस अधीक्षक मक़सूद अहमद द्वारा दिए गए आदेश पर अफ़ीम तस्करी मामले में मुख्य नशा तस्कर गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=========
अफीम तस्करी मामले में थाना चीका पुलिस द्वारा मुख्य नशा तस्कर गिरफ्तार,
1 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद

कैथल, 22 सितम्बर ( ) नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा दिए गए आदेश पर खरा उतरते हुए 112 ग्राम अफीम सप्लाई करने के मामले में थाना चीका पुलिस के एएसआई सुखबीर सिंह की टीम द्वारा मुख्य नशा तस्कर कल्लर माजरा निवासी अजैब राम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 जून को एंटी नारकोटिक सैल द्वारा कलर माजरा निवासी नायब राम के मकान पर दबिश देकर महिला आरोपी बच्चनी देवी निवासी कलर माजरा को काबू किया गया था। जांच दौरान आरोपिया के कब्जे से 112 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। आरोपिया से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि उसको यह अफीम अजैबराम उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। पूछताछ दौरान आरोपी अजैबराम से 1 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी अजैब राम उपरोक्त वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

——————–
ट्यूबवेल तार (केबल) चोरी के 2 अलग अलग मामलों में 1 आरोपी गिरफ्तार- विशेष रूप से संपत्ति विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए चीका पुलिस के एचसी लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा ट्यूबवेल तार (केबल) चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान बलबेहडा निवासी दर्शन राम के रूप में हुई। प्रवक्ता बताया कि आरोपी पर थाना चीका के अंतर्गत पड़ने वाले बिछिया व टटियाना गांव के खेतों से दो अलग अलग मामलों में 45 फूट टयूबवैल तार (केबल) चोरी करने का आरोप है। पूछताछ दौरान आरोपी ने उक्त दोनो वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। जिसके कब्जे से चोरीशुदा तार बरामद की गई। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी दर्शन राम वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।