देश

कैथल, निर्धारित आयु पूरी करने के उपरांत मतदाता सूची में नाम शामिल ज़रूर करवाएं युवा : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
============·
निर्धारित आयु पूरी करने उपरांत मतदाता सूची में नाम शामिल जरूर करवाएं युवा :- आंचल
कैथल
30 नवंबर
( रवि प्रेस )
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी आंचल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार 1 जनवरी 2023 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 8 दिसंबर तक किया जा रहा है। उन्होंने जिला के युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी निर्धारित आयु पूरी करने उपरांत मतदाता सूची में नाम शामिल जरूर करवाएं, जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण है।

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी आंचल बुधवार को जींद रोड स्थित पंचायत भवन के हॉल में चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सुपरवाईजरों व बीएलओ के साथ बैठक कर रही थी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता जनसंख्या अनुपात, मतदाता लिंगानुपात व युवा वर्ग के शामिल मतदाताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंन बताया कि जिला कैथल में अभी भी लगभग 25 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने शेष है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के भरसक प्रयास किए जाएं। उन्होंने 3 व 4 दिसंबर को विशेष अभियान के दौरान बीएलओ के कार्य की जांच करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दावें तथा आपत्तियों के निपटान के संबंध में आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने बारे भी जानकारी दी। डीएसई, पीएसई व रिपिट एैपिक नंबर को भी गरूडा एप के माध्यम से बीएलओ को वैरीफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को आधार कार्ड के साथ जोड़ा जा रहा है। अभी तक जिला में 48 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा ही अपने आधार कार्ड मतदाता सूची में शामिल करवाया है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे मास दिसंबर 2022 तक अवश्य आधार कार्ड को मतदाता सूची में शामिल करवाएं। इस मौके पर नायब तहसीलदार (चुनाव) सुभाष के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।