देश

कैथल, नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार, 5 किलो 700 ग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===============
नशा तस्करों पर पुलिस का लगातार प्रहार,
5 किलो 700 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित आरोपी काबु
कैथल, 09 अक्टूबर ( ) एसपी मकसूद अहमद कैथल जिला को नशा मुक्त करने के लिए कटिबद्ध है। इसलिए उन्होंने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है। इस कड़ी में जिला पुलिस का नशे पर लगातार वार जारी है। शनिवार को एंटी नारकोटिक सैल द्वारा 5 किलो 700 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित एक आरोपी को काबु कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल के एएसआई मंजीत सिंह की टीम दोपहर के समय गश्त दौरान ब्रह्मानंद चौक पूंडरी पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सुभाष निवासी फतेहपुर अपने मकान से नशीला पदार्थ गांजा फूल पत्ती लाकर अपनी करियाणा दुकान पर ग्राहकों को गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है और तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो सुभाष उपरोक्त गांजा सहित काबु आ सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर सुभाष के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध सुभाष उपरोक्त को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ कैथल राजपाल के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा फुलपत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई अनिल कुमार द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है।

—————-
अलग अलग मामलो में 3 आरोपी काबु, 420 बोतल बीयर, 180 बोतल अंग्रेजी शराब व 50 पव्वे देसी शराब बरामद, एक गाडी व एक टैंपु जब्तः-
एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार अवैध शराब खुर्दो व तस्करों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस द्वारा शनिवार को अलग अलग मामलों में 3 आरोपी काबु कर लिया गए। जिनके कब्जे से 420 बोतल बीयर, 180 बोतल अंग्रेजी शराब व 50 पव्वे देसी शराब बरामद करके शराब तस्करी में प्रयुक्त एक गाडी व एक टैंपु को जब्त कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पूंडरी पुलिस के एचसी राजेंद्र सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत सरकारी स्कूल रसीना के पास नाकाबंदी की गई।