देश

कैथल ट्रैफ़िक पुलिस ने वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप : तीसरी जंग प्रतनिधि रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===========
कैथल
कैथल
11 जनवरी
( रवि प्रेस )
एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार कैथल यातायात पुलिस ने आरटीओ विभाग के साथ मिलकर सर्दी के बीच कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया। यातायात प्रभारी एसआई रमेशचंद्र तथा आरटीओ विभाग की टीम द्वारा बुधवार को थाना टोल के नजदीक, शुगर मिल कैथल के पास तथा करनाल रोड पर हाईवे पुल के निचे वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाने के साथ साथ यातायात के नियमों का पालन करने बारे भी जागरुक किया गया। कोहरे के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के साथ सर्दी के मौसम में सावधानियों बारे जागरूक किया जा रहा है। वाहन चालकों से वाहनों के आगे, पीछे दोनों तरफ रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने से सामने से आ रहे वाले वाहन की हेडलाइट की तेज रोशनी से भी दूर से आने वाले वाहनों को देखा जा सकता है जो समय रहते चालक इन वाहनों को आते देख सतर्क रहेंगे। इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। ट्रैफिक एसएचओ ने कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान डिपर लाइट का इस्तेमाल करें। फॉग लाइट का इस्तेमाल भी होने से कोहरे में वाहन चलाना आसान होगा। उन्होने वाहन चालकों से धीमी गति में वाहन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि कोहरे के दौरान सड़क पर गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखने के साथ साथ वाहनों के बीच उचित दूरी बना कर रखे। ड्राईविंग दौरान मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे। व्हीकलों के साथ साथ साइकिल, बुग्गी रेहड़ी, बैलगाड़ी पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अति आवश्यकता है क्योंकि इन पर न तो लाइट, होरन, इंडिकेटर वगैरह होते है। सतर्क सावधान समझदारी से ड्राइविंग करके आप अपना तथा दूसरों का अमूल्य जीवन बचा सकते है।