देश

कैथल के शिक्षक संगठन, किसान, मजदूर व जन वादी संगठन 12 नवंबर को 1:00 बजे जवाहर पार्क में इकट्ठे होकर शहर में प्रदर्शन करेंगे : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
==============
कैथल
10 नवंबर
( रवि प्रेस )
स्कूली शिक्षा पर भारी हमले के विरोध में जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के बैनर के नीचे खंड कैथल के शिक्षक संगठन,किसान, मजदूर व जन वादी संगठन 12 नवंबर को 1:00 बजे जवाहर पार्क में इकट्ठे होकर कैथल शहर में प्रदर्शन करते हुए पेहोवा चौक पर प्रदर्शन का समापन करेंगे । यह बात आज जन शिक्षा अधिकार मंच के पडाव के 45 वें दिन ओमप्रकाश देवबन की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा प्रधान महेंद्र सिंह व रिटायर्ड कर्मचारियों के नेता अशोक शर्मा ने कही । उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार नई शिक्षा नीति के निर्देशन में हरियाणा के गरीब वर्ग व वंचित वर्ग के छात्रों को स्कूल कालेजों से बाहर करने की योजनाएं बना रही है । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दुहाई देने वाली हरियाणा सरकार बेटियों के स्कूलों को बंद कर रही है । तथा हजारों अन्य स्कूलों को मर्जर के नाम पर बंद कर रही है । चिराग योजना के माध्यम से निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है । प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस सरकार देगी व संस्कृति मॉडल स्कूल के नाम पर उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से 200 से ₹500 तक मासिक फीस लेगी

दोनों नेताओं ने सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूलों के नाम पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि केवल चल रहे स्कूलों का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा अब तक इन स्कूलों में पूरे अध्यापक भी उपलब्ध नहीं हैं । सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ही इन स्कूलों में भेजा जा रहा है और वहाँ पर शिक्षकों का टोटा हो रहा है । नई शिक्षक भर्ती के नाम पर सरकार की लीपापोती चल रही है । तबादलों के नाम पर हजारों अध्यापकों को घर से बेघर कर दिया है । और उन्हीं के पास के स्कूलों में नाममात्र के शिक्षक हैं । आज की सभा में जयपाल प्योदा, रमेश देवबन मास्टर राम शरण, रामदिया गुल्याणा,अभे राम कसान,बलवंत धनोरी, रामपाल रती तितरम, बलजीत नैन, हजूर सिंह, कलीराम,सुखपाल मलिक, आदि भी उपस्थिति रहे व निश्चय दोहराया कि वे जन शिक्षा की मजबूती के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे ।