देश

कैथल, आई.जी कॉलेज की बी.ए चौथे सेमेस्टर की छात्राओं का कुवि की टॉप -10 सूची में उत्कृष्ट प्रदर्शन : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
============
आई.जी कॉलेज की बी.ए चौथे सेमेस्टर की छात्राओं का कुवि की टॉप -10 सूची में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

( रवि प्रेस )
इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय, कैथल की बी.ए चौथे सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में विश्वविद्यालय की टॉप -10 सूची में नाम दर्ज करवा कर कॉलेज को गौरवान्वित किया | उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या श्रीमती आरती गर्ग बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के बैचलर ऑफ आर्ट्स विभाग से छात्रा कोमल ने 430 में से 370 अंक प्राप्त करके 86.04% अंकों के साथ तृतीय स्थान, आस्था ने 400 में से 341 अंक प्राप्त करके 85.25% अंकों के साथ पांचवा स्थान व सिमरन रानी ने 470 में से 397 अंक प्राप्त करके 84.46% के साथ नौवां स्थान स्थान प्राप्त किया व साथ ही उन्होंने यह भी कहा की भूगोल विषय में छात्रा कोमल ने 94.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व दूसरी छात्रा कोमल ने संस्कृत विषय में 94% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया |

महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राम बहादुर खुरानिया जी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राएं हमारे कॉलेज का गौरव है जिनको मेहनती व कर्मठ प्राध्यापक वर्ग निरंतर कक्षाएं लगाकर बेहतरीन परिणाम की प्रेरणा देते हैं | महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान श्री जगदीश बहादुर खुरानिया जी ने बताया कि कॉलेज महिला शिक्षा के लिए तन मन धन से समर्पित है |

प्रबंधक समिति के उप प्रधान श्री सुभाष शर्मा जी एवं महिला महाविद्यालय समिति के महासचिव ईश्वर दास गुप्ता जी ने छात्राओं को पुरस्कार देते हुए आशीर्वाद दिया | इस अवसर पर सांयकालीन सत्र की प्राचार्या सुरभि शर्मा, मोनिका गुगलानी, श्वेता तंवर, नेहा गुप्ता, सुदेश, ललिशा, अरुणा एवं डॉ.सलिन्द्र आचार्य इत्यादि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |