देश

कैथल, आई. जी कालेज की छात्रा सोनाली व मनीषा ने जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर व कांस्य पदक पर जमाया कब्ज़ा : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
==========
आई. जी कालेज की छात्रा सोनाली व मनीषा ने जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर व कांस्य पदक पर जमाया कब्जा
कैथल
( रवि प्रेस )
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय, कैथल की बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा सोनाली व मनीषा ने इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में दो स्थानों पर कब्जा जमाकर कालेज को गौरवान्वित किया। अधिक जानकारी देते हुए कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमति आरती गर्ग ने बताया कि 7 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन व स्पार्टस विभाग द्वारा इंटर कालेज जुडों चैम्पियनशिप करवाई गई जिसमें कालेज की छात्रा सोनाली ने 70 किलो भार वर्ग में सिल्वर व मनीषा ने 52 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया व कालेज का मान बढ़ाया | कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री रामबहादुर खुरानिया जी ने विजयी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ- साथ हमारी बेटियाँ खेलकूद में भी उच्चकोटी का प्रदर्शन करती है व कालेज की उपलब्धियों में चार चाँद लगाती है| मैं आशा करता हूँ कि ये इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ती रहे। कालेज की प्रबंधक समिति के महासचिव नरेंद्र मिगलानी व उप-प्रधान सुभाष शर्मा ने छात्राओं की जीत की सराहना की। अंत में छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज की सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा, सीमा सुनेजा,श्वेता तंवर व रीना गिल मौजूद रही।