देश

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘वे हमें यह कहते हुए भाजपा में शामिल हो जाओ, हम छोड़ देंगे…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चार नए स्कूलों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। दिल्ली सीएम ने कहा कि जब हम स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और अस्पतालों का उद्घाटन करने जाते हैं, तो अन्य दलों के लोग हमारे खिलाफ नारे लगाने के लिए वहां पहुंच जाते हैं। आज एक शुभ दिन है क्योंकि चार स्कूलों का उद्घाटन किया जा रहा है। आज तो कम से कम ये गंदी राजनीति ना करो।

#WATCH | “When we go to inaugurate schools, mohalla clinics, and hospitals, people from other parties reach there to raise slogans against us. Today is an auspicious day because four schools are being inaugurated. ‘Aaj toh kam se kam yeh gandi rajniti na karo’…,” says Delhi CM… pic.twitter.com/JwLJvBC8qn

— ANI (@ANI) February 4, 2024

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘वे हमें यह कहते हुए भाजपा में शामिल हो जाओ, हम छोड़ देंगे। मैंने कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा। हम कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।’

#WATCH | On laying the foundation stone of new school buildings in Kirari, Rohini, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, “… They ask us to join BJP saying they’ll spare us. I said I would not join the BJP… We are doing nothing wrong.” pic.twitter.com/9Tfggh4P5M

— ANI (@ANI) February 4, 2024

किराड़ी, सेक्टर-41, रोहिणी में नए स्कूल भवनों के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘गरीबों के बीच आशा की एक नई किरण जगी है कि उनके बच्चे सरकार स्तर पर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार राष्ट्रीय बजट का केवल 4% स्कूलों और अस्पतालों पर खर्च करती है। जबकि दिल्ली सरकार हर साल अपने बजट का 40% स्कूलों और अस्पतालों पर खर्च करती है। आज सभी एजेंसियां हमारे पीछे पड़ी हैं। मनीष सिसोदिया का दोष यह है कि वह अच्छे स्कूल बनवा रहे थे। सत्येन्द्र जैन का दोष यह है कि वह अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवा रहे थे। क्या मनीष सिसोदिया स्कूल के बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए काम नहीं कर रहे होते, तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया होता। उन्होंने हर तरह की साजिश रची, लेकिन हमें रोक नहीं सके।