देश

केजरीवाल को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ : तेजस्वी यादव ने कहा-”ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है, देश में आघोषित इमरजेंसी है”

देश में इन दिनों सियासत और क्रिकेट दोनों की पिच पर जबरदस्त खेला हो रहा है। राजनीति में जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ चौको-छक्कों की बारिश कर रहे हैं, वहीं आईपीएल के मैच में भी यही देखने को मिल रहा है। इस बीच, राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकसभा चुनाव से पहले हुई विपक्षी गठबंधन की ‘महारैली’ में जहां राहुल गांधी ने मैच फिक्सिंग और उसे फिक्स करने वाले के बारे में बताया वहीं, तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि हम देश में जहां कहीं भी जा रहे हैं, हमें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने देश में अघोषित इमरजेंसी लगी होने का आरोप भी लगाया।

जनता से की साथ आने की अपील
विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’की रैली को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है। देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है, नफरत की राजनीति की जा रही है हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले।

किसानों-युवाओं की उपेक्षा का लगाया आरोप
आगे उन्होंने भाजपा के 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने के लक्ष्य पर भी तंज कसा। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है। वे(भाजपा) लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है। देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है। देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी उल्टा हर चीज का निजीकरण कर दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया। आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है। मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे।

‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो’
इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर बीते चुनाव में किए गए वादे पूरे न करने का आरोप भी लगाया। ये आरोप लगाते हुए उन्होंने एक फिल्म के गाने ‘तुम तो धोखेबाज़ हो, वादा करके भूल जाते हो’ की कुछ लाइनें भी गाईं। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों जैसे ईडी और सीबीआई को लेकर भी भाजपा पर आरोप लगाए। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आईटी विभाग बीजेपी की कोशिकाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुझ पर, मेरे पिता, मां, बहनों पर मामले थोपे गए हैं। हम डरने वालों में से नहीं हैं। जिस तरह से हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी ने देखा है। हम उनकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। केवल शेर बंद है। हम शेर हैं और संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटते।

राष्ट्रपति के सम्मान में भी खड़े नहीं हुए प्रधानमंत्री-तेजस्वी
इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बैठे रहने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘जब राष्ट्रपति मुर्मू लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दे रही थीं, तब पीएम मोदी आडवाणी जी के बगल में बैठे थे, लेकिन राष्ट्रपति के सम्मान में खड़े तक नहीं हुए।’

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उनकी गारंटी मजबूत है, हम कहते हैं कि उनकी गारंटी चाइनीज सामान की तरह है, इसे दो-तीन बार इस्तेमाल करें और यह खराब हो जाती है। इसलिए उनकी गारंटी केवल चुनावों के लिए है।